/newsnation/media/media_files/2025/02/08/CSfhpzdVKlYK5K4qHVDx.png)
Delhi Election 2025 का फाइनल रिजल्ट, BJP और AAP को मिलीं इतनी सीटें, कांग्रेस का फिर सूपड़ा साफ Photograph: (Social Media)
Delhi Election 2025 Result: दिल्ली में सत्ता परिवर्तन का बिगुल बज चुका है और बीजेपी भारी बहुमत से 27 साल बाद दिल्ली की बागडोर संभालने वाली है. इस बार बीजेपी ने पूरी ताकत से चुनाव लड़ा और आम आदमी पार्टी को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखा दिया. इलेक्शन कमीशन की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली विधानसभा की 70 में से बीजेपी ने 48 सीटें जीतीं तो वहीं आम आदमी पार्टी ने 22 सीटों पर जीत दर्ज की.
दिल्ली का अगला सीएम आखिर कौन?
दिल्ली चुनाव में बीजेपी की जीत के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है. बीजेपी की भारी जीत के बाद अब इस बात के कयास भी लग रहे हैं कि दिल्ली का सीएम आखिर कौन होगा? चुनाव में उतरने से पहले बीजेपी ने अपना सीएम कैंडिडेट घोषित नहीं किया था. इस बारे में जानकारी आ रही है कि अगले 10 दिनों में दिल्ली को नया सीएम मिल सकता है.
भ्रष्टाचार का मुद्दा..औऱ दिल्ली की खराब हालात आम आदमी पार्टी की हार की बड़ी वजह है।लेकिन अब बीजेपी के सामने भी अपने वादों को पूरा करने की बड़ी चुनौती है जो कतई आसान नहीं है। @anuragdixit2005@NewsNationTV#DelhiElections2025pic.twitter.com/stPCNtHl18
— manoj gairola (@manoj_gairola) February 8, 2025
बीजेपी मुख्यालय से बोले पीएम मोदी दिल्ली के लोगों में उत्साह और सुकून है#PMModi#BJP#Delhi#DelhiElectionResult#NewsUpdatespic.twitter.com/A1mX84GXLF
— News Nation (@NewsNationTV) February 8, 2025
यहां देखें: Delhi Election Result
दिल्ली इलेक्शन में दिग्गजों की हार
बता दें कि दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी को अप्रत्याशित जीत मिली है. आम आदमी पार्टी के कई दिग्गज धराशायी हो गए हैं. आप के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल खुद अपनी सीट नहीं बचा पाए जिन्हें बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने उनको करारी शिकस्त दी है. इसके अलावा आप के धुरंधर नेता मनीष सिसौदिया भी जंगपुरा सीट से चुनाव हार गए हैं. पटपड़गंज सीट से लोकप्रिय टीचर और यूट्यूबर अवध ओझा भी चुनाव हारे गए. पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया जंगपुरा सीट से चुनाव हार गए हैं. हालांकि दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कालकाजी सीट से जीत दर्ज कर ली है.
किस सीट पर किसने बाजी मारी...इसे देखने के लिए क्लिक करें नीचे दी गई लिंंक...
General Election to Assembly Constituencies: Trends & Results February-2025
यह भी पढ़ें: Delhi Election: ‘दिल्ली के दिल में मोदी हैं’, भाजपा की प्रचंड जीत पर अमित शाह समेत दिग्गजों ने दी बधाई