पांच वर्षीय बीमार बेटी को स्कूटी पर अस्पताल ले जा रहा था पिता, BMW कार सवार ने मारी टक्कर, मौत

नोएडा के सेक्टर-30 में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है. यहां पर एक तेज रफ्तार BMW कार ने एक स्कूटी  को टक्कर मार दी. हादसे के दौरान पांच वर्षीय बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई.

नोएडा के सेक्टर-30 में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है. यहां पर एक तेज रफ्तार BMW कार ने एक स्कूटी  को टक्कर मार दी. हादसे के दौरान पांच वर्षीय बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई.

author-image
Mohit Saxena
New Update
accident meerut

नोएडा के सेक्टर-30 थाना क्षेत्र में शनिवार को तेज रफ्तार BMW कार ने एक स्कूटी को टक्कर मार दी. इससे 5 वर्षीय बच्ची की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं हादसे में स्कूटी सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. फिलहाल पुलिस ने बीएमडब्ल्यू सवार दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, कार को जब्त कर लिया गया है.

Advertisment

स्कूटी को मारी भीषण टक्कर 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना उस समय हुई, जब स्कूटी चला रहे गुल मोहम्मद एक अन्य युवक राजा के साथ अपनी बीमार 5 वर्षीय बेटी को चाइल्ड पीजीआई अस्पताल में लेकर जा रहे थे. तभी हॉस्पिटल के पीछे सेक्टर-30 में तेज रफ्तार BMW कार ने स्कूटी को भीषण टक्कर मार दी. 

पुलिस आगे कार्रवाई में जुट गई

इससे बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं गुल मोहम्मद और राजा की हालत गंभीर है. उनका इलाज चल रहा है. पुलिस ने BMW कार में सवार दो युवकों अभिषेक और यश को मौके से पकड़ लिया है. वहीं कार को जब्त कर लिया है. फिलहाल पुलिस आगे कार्रवाई में जुट गई है. 

दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी

पुलिस ने परिजनों को यह भरोसा जताया है कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है. प्रत्यक्षदर्शियों ने जानकारी दी कि बीएमडब्ल्यू काफी स्पीड में थी. ऐसे में टक्कर लगते की स्कूटी कुछ मीटर दूर तक फिसली. इससे बच्ची की मौके पर मौत हो गई. वहीं स्कूटी पर सवार पिता और दोस्त घायल हो गए.

Accident BMW
      
Advertisment