/newsnation/media/media_files/2025/09/19/dusu-election-2025-09-19-17-00-26.jpg)
dusu election Photograph: (social media)
DUSU Election President Aryan Maan: दिल्ली विश्वविद्यायल छात्र संघ (DUSU) चुनाव 2025 के परिणाम सामने आ चुके हैं.अध्यक्ष पद की कमान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के उम्मीदवार आर्यन मान के नाम रही. हरियाणा के बहादुरगढ़ निवासी और डीयू के सक्रिय नेता मान ने इस बार कई अहम मामलों को सामने रखा था. सब्सिडी वाले मेट्रो पास, मुफ्त वाई-फाई और उन्नत खेल सुविधाओं जैसे वादों के सहारे चुनाव लड़ा था.आर्यन मान के पिता और भाई एक सफल उद्योगपति हैं.
इस बार विश्वविद्यालय भर के 1.55 लाख से अधिक छात्रों ने मतदान किया. इस बेहद कड़े मुकाबले में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने आर्यन मान ने अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की. डीयू के जाने माने चेहरे और छात्रों के बीच मशहूर आर्यन मान डूसू के नए अध्यक्ष होंगे.
लग्जरी गाड़ियों में प्रचार करते नजर आए
मान का परिवार बिजनेस फैमली से आता है. उनके पिता बड़े बिजनेसमैन थे. उनके पिता, सिकंदर मान, बेरी स्थित एडीएस ग्रुप के कार्यकारी निदेशक हैं. परिवार की पहचान मशहूर रॉयल ग्रीन शराब ब्रांड से भी जुड़ी हुई है.आर्यन के बड़े भाई, विराट मान एडीएस ग्रुप के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) हैं. रोकोब्रांड के निदेशक भी हैं. विराट पूरे डूसू चुनाव अभियान में आर्यन के लिए एक मजबूत समर्थन प्रणाली रहे हैं. सोशल मीडिया पर आर्यन मान के कई वीडियोज वायरल हुए. इनमें वे महंगी और लग्जरी गाड़ियों में प्रचार करते आए.
संजय दत्त और सोनी सूद ने किया प्रचार
बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त भी इन चुनावों में आर्यन मान का प्रचार करते नजर आए. आर्यन मान ने एक वीडियो शेयर किया. इसमें संजय दत्त उन्हें अपना "भतीजा" बताते हुए नजर आए. छात्रों से उनके लिए वोट करने की अपील की थी. इसके साथ सोनू सूद ने भी आर्यन के लिए वोट मांगे हैं.
हरियाणा के निवासी आर्यन मान
हरियाणा के बहादुरगढ़ निवासी मान हंसराज कॉलेज से ग्रेजुएशन कर रहे हैं. उस वक्त दिल्ली विश्वविद्यालय से पुस्तकालय विज्ञान में मास्टर्स कर रहे हैं. बीते कुछ सालों में एबीवीपी के अगुवाई वाले छात्र आंदोलनों में सक्रिय रूप से शामिल रहे हैं. फीस बढ़ोतरी के खिलाफ और विश्वविद्यालय के बुनियादी ढांचे में सुधार को लेकर आवाज उठाई .
मान फुटबॉल के खिलाड़ी भी रहे हैं. इस दौरान डियू चुनाव में आर्यन मान ने सब्सिडी वाले मेट्रो पास, मुफ्त वाई-फाई और उन्नत खेल बुनियादी ढांचे के वादों पर प्रचार किया है. इसके अलावा उन्होंने छात्रों से वादा किया कि वे कैंपस में स्पोर्ट्स फैसिलिटी को बढ़ाएंगे. फाइनल ईयरके पीएचडी छात्रों को स्कॉलरशिप भी दिलवाएंगे. दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) चुनाव 2025 के लिए मतदान गुरुवार 18 सितंबर को संपन्न हुआ. विश्वविद्यालय भर के 1.55 लाख से ज्यादा छात्रों ने अपना मताधिकार का उपयोग किया. 19 सितंबर को सुबह 8 बजे, दिल्ली विश्वविद्यालय के नार्थ कैंपस स्थित यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स स्टेडियम के मल्टीपर्पज हॉल में काउंटिंग हुई.