logo-image

किसानों का हिंसक रूप देख दिल्ली मेट्रो ने बंद किए कई स्टेशन, देखें List

किसानों के हिंसक प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) ने एहतियातन कई मेट्रो स्टेशन (Metro Station) बंद कर दिए हैं. दिल्ली मेट्रो ने ग्रीन लाइन पर आने वाले सभी मेट्रो स्टेशन बंद कर दिए हैं.

Updated on: 26 Jan 2021, 01:22 PM

नई दिल्ली:

कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली (Delhi) के अलग-अलग बॉर्डरों पर प्रदर्शन कर रहे किसान गणतंत्र दिवस (Republic Day) के मौके पर ट्रैक्टर परेड (Tractor Parade) निकाल रहे हैं. किसानों के ट्रैक्टर मार्च के लिए कुछ रूट निर्धारित किए गए थे. हालांकि, ट्रैक्टर रैली शुरू होने के बाद किसानों ने सभी नियमों और कानूनों की धज्जियां उड़ानी शुरू कर दी. किसानों ने निर्धारित रुट तोड़ते हुए दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में प्रवेश कर लिया है. ट्रैक्टर रैली में शामिल होने आए किसान अब दिल्ली में प्रवेश करने के साथ ही उग्र हो गए हैं.

प्रदर्शनकारी किसान रूट तोड़कर अब दिल्ली के आईटीओ (ITO) में घुस आए हैं और जमकर उत्पात मचा रहे हैं. आईटीओ में प्रदर्शनकारी किसानों ने पुलिस (Delhi Police) पर हमला कर दिया है. उग्र किसान दिल्ली पुलिस के जवानों पर लाठियों से हमला कर रहे हैं और पुलिस के वाहनों में जमकर तोड़फोड़ मचा रहे हैं. किसानों के हिंसक प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) ने एहतियातन कई मेट्रो स्टेशन (Metro Station) बंद कर दिए हैं. दिल्ली मेट्रो ने ग्रीन लाइन पर आने वाले सभी मेट्रो स्टेशन बंद कर दिए हैं.

दिल्ली मेट्रो ने किसानों के उग्र प्रदर्शन को देखते हुए आईटीओ, इंद्रप्रस्थ, समयपुर बादली, रोहिणी सेक्टर 18/19, हैदरपुर बादली मोड़, जहांगीरपुरी, आदर्श नगर, आजादपुर, मॉडल टाउन, जीटीबी नगर, विश्वविद्यालय, विधानसभा, सिविल लाइंस, ब्रिगेडियर होशियार सिंह, बहादुरगढ़ सिटी, पंडित श्रीराम शर्मा, टिकरी बॉर्डर, टिकरी कलां, घेवरा, मुंडका इंडस्ट्रियल एरिया, मुंडका, राजधानी पार्क, नांगलोई, नांगलोई रेलवे स्टेशन, लाल किला मेट्रो स्टेशन को बंद कर दिया है.