logo-image

किसानों का हिंसक प्रदर्शन, दिल्ली के कई इलाकों में इंटरनेट सेवाएं बंद

किसानों का हिंसक प्रदर्शन, दिल्ली के कई इलाकों में इंटरनेट सेवाएं बंद

Updated on: 26 Jan 2021, 02:59 PM

नई दिल्ली:

कृषि कानून के विरोध में दिल्ली में आंदोलन कर रहे किसानों ने हिंसक रूप धारण कर लिया है. देश के 72वें गणतंत्र दिवस के मौके पर किसानों ने न सिर्फ दिल्ली में जमकर उत्पात मचाया बल्कि लाल किले पर भी कब्जा जमा लिया. लाल किले पर कब्जा जमाए किसानों को हटाने गई दिल्ली पुलिस पर उपद्रवियों ने हमला कर दिया गया.

किसानों ने लाल किले पर कब्जा कर वहां अपने झंडे फहराए. इतना ही नहीं, लाल किले में घुसे किसानों ने पुलिस के जवानों से लाठियां छीनकर दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. राजधानी में किसानों के हिंसक प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली के कई इलाकों में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं. 

दिल्ली के कई इलाकों में किसानों और पुलिस के बीच झड़प की दिल दहला देने वाली तस्वीरें सामने आ रही हैं. पुलिस बैरिकेडिंग तोड़कर दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में घुसे किसानों ने पुलिस की गाड़ियों और बसों में जमकर तोड़फोड़ की. हिंसा कर रहे किसानों को पुलिस लाठीचार्ज कर तितर-बितर करने की कोशिशें भी कर रहे हैं.