/newsnation/media/media_files/2024/12/04/KGlDNFn3MrspTV8mbfPI.jpg)
kisan andolan
Farmer Protest: राजधानी की सीमा पर किसानों का जमावड़ा लगा है. यूपी के नोएडा से किसानों को दिल्ली जाने से रोका गया. किसान संयुक्त मोर्चा की अगुवाई में यहां पर पहुंचे थे. यहां पर दलित प्रेरणा स्थल पर पुलिस ने उन्हें रोक लिया. इसके बाद प्रदर्शनकारी उग्र हो गए वह बैरिकेडिंग को तोड़कर आगे बढ़ गए. बाद में उन्होंने सड़क पर जाम नहीं लगाया और इसे खाली कर दिया. इसके बाद वे दलित प्रेरणा स्थल पर प्रदर्शन करने लगे. वहीं किसान नेता राकेश टिकैत को अलीगढ़ के टप्पल में रोक दिया गया.
टप्पल में पुलिस ने राकेश टिकैत को रोका
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ग्रेटर नोएडा में राकेश टिकैत को टप्पल में पुलिस ने रोका. उनके साथ करीब डेढ़ सौ से अधिक कार्यकर्ता साथ आए. वहीं जो किसान दलित प्रेरणा स्थल की ओर बढ़ी, उन्हें नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के बीच रास्ते में ही पुलिस रोककर खड़ी है.
ये भी पढ़ें: PFI के दिल्ली के अध्यक्ष को मिली जमानत, कोर्ट ने कहा नहीं बनता है मनी लांड्रिंग का मामला
दलित प्रेरणा स्थल पर प्रदर्शन कर रहे किसानों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लेने के बाद पुलिस उन्हें लुकसर जेल में भेजा है. जानकारी के मुताबिक,पांच बसों के जरिए किसानों को जेल पहुंचाया गया.
किसानों को दलित प्रेरणा स्थल पर ही रोका
किसान अपनी मांगों को लेकर सोमवार को महामाया फ्लाइओवर से दिल्ली कूच के लिए निकले. पुलिस ने किसानों को दलित प्रेरणा स्थल पर ही रोका. उन्हें दिल्ली में घूसने से रोका गया. इस तरह से किसानों ने अपनी जिद को नहीं छोड़ा. वे दलित प्रेरणा स्थल पर ही धरने पर बैठे. यहां से भी उन्हें हटाने का प्रयास किया गया.
इस दौरान किसान नेता राकेश टिकैत भी नोएडा में प्रदर्शन में भाग लेने को निकले. उन्हें टप्पल में पुलिस ने रोका. किसानों की गिरफ्तारी के विरोध में भी किसान लामबंद होने लगे हैं. ऐसा बताया जा रहा है कि किसान जल्द ही दिल्ली कूच करने की घोषणा कर सकते हैं.