Advertisment

फरीदाबाद शहर हुआ जलमग्न, सड़कें कॉलोनियां तालाब में तब्दील

सभी प्रमुख चौक चौराहे, सड़कें कॉलोनियों व गलियां तालाब में तब्दील हो गए हैं . नालों और नालियों की सफाई पर खर्च किए गए करोड़ों  से अधिक की राशि बारिश में ही बह गई .

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
flood

flood on road ( Photo Credit : ani )

Advertisment

सभी प्रमुख चौक चौराहे, सड़कें कॉलोनियों व गलियां तालाब में तब्दील हो गए हैं . नालों और नालियों की सफाई पर खर्च किए गए करोड़ों  से अधिक की राशि बारिश में ही बह गई . कहीं पर नाला ही ओवरफ्लो होकर सड़क पर बह रहा है इससे कई स्थानों पर जाम की स्थिति बनी रही. सबसे अधिक बुरा हाल एनआईटी और बड़खल इलाके का है. एनएचपीसी अंडरपास का हाल भी बेहाल है जहां लोगों को भारी परेशानी हो रही है. लोग बुरी तरह फंस गए हैं. बाटा चौक, डीसी आवास रोड समेत अन्य कई महत्वपूर्ण सड़कों पर जलजमा है. सड़कों पर जलभराव होने से शहर की यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई.

नेशनल हाईवे पर बल्लभगढ़ से गुडईयर चौक, गुडईयर चौक से बाटा चौक, अजरौंद चौक, सेक्टर-7-8 चौक और बल्लगढ़ चौक, सेक्टर-22, 23, सेक्टर-15ए में देखने को मिली. इसके अलावा सेक्टर-7-8, 9-10, 10-11 की डिवाइडिंग सड़क, सेक्टर-16 के विश्राम गृह वाली सड़क, सेक्टर-11 व 12 की सड़क, सेक्टर, छह, सात, आठ, नौ, 15, 16, 17, 18, 19, 21, 22, 23, 28, 29, 30, 31, 35  व 37 की मुख्य सड़कें, बीके-हार्डवेयर चौक, रेलवे रोड, सेक्टर-7 और 9 की हुडा मार्केट, सेक्टर-9 व 10 के डिवाइडिंग रोड, बल्लभगढ़ बस अड्डा पानी से भर गया है. और इन तसवीरों  ने नगर निगम के सारे दावे फेल करते  हुए दिखा दिया है कि फरीदाबाद शहर वाकई में स्मार्ट सिटी है.

(रिपोर्ट- विनोद मित्तल)

HIGHLIGHTS

  • एनएचपीसी अंडरपास का हाल भी बेहाल
  • कई स्थानों पर जाम की स्थिति बनी रही

Source : News Nation Bureau

Faridabad city फरीदाबाद शहर सड़कें कॉलोनियां तालाब में तब्दील
Advertisment
Advertisment
Advertisment