नोएडा में चल रहा था फर्जी IB कार्यालय, पश्चिम बंगाल के 6 आरोपी गिरफ्तार, नकली दस्तावेज मिले

नोएडा के गौरतमबुद्ध नगर में एक फर्जी आईबी आफिस का भंडफोड़ हुआ है. यहां पर आम जनता  को गुमराह करने के लिए एक फर्जी कार्यालय को खोला था.

नोएडा के गौरतमबुद्ध नगर में एक फर्जी आईबी आफिस का भंडफोड़ हुआ है. यहां पर आम जनता  को गुमराह करने के लिए एक फर्जी कार्यालय को खोला था.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
fake police station

fake police station Photograph: (social media)

नोएडा के गौरतमबुद्ध नगर में एक फर्जी आईबी के आफिस का भंडफोड़ हुआ है. यहां पर आम जनता को गुमराह करने के लिए एक फर्जी कार्यालय को खोला गया था. बंगाल के छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से पुलिस ने जाली दस्तावेज, फर्जी आईडी और पुलिस के प्रतीक चिन्ह बरामद किए हैं. पुलिस ने रविवार को आधी रात को नोएडा के सेक्टर 70 स्थित बीएस-136 में एक परिसर पर छापा मारा. यहां आरोपियों ने एक आधिकारिक एजेंसी जैसा कार्यालय बना रखा था.

Advertisment

पुलिस जैसे रंग और लोगो का उपयोग किया

उन्होंने कथित तौर पर पुलिस जैसे रंग और लोगो का उपयोग किया था. जनजातीय मामलों के मंत्रालय, आयुष मंत्रालय और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय से कथित तौर पर जाली प्रमाण पत्र  दिखाए और इंटरपोल,अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग और यूरेशिया पोल से रिश्ते होने का दावा किया. पुलिस ने जानकारी दी कि उन्होंने ब्रिटेन में अपना कार्यालय होने का दावा किया है. 

कई प्रेस पहचान पत्र मिले 

अधिकारियों के अनुसार, गिरोह खुद को सरकारी कर्मचारी बताता था, वेबसाइट - www.intlpcrib.in- के जरिए चंदा एकत्र करता था. खुद को वैध दिखाने को लेकर राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रमाण पत्र ऑनलाइन दिखाया करता था. लोगों को प्रभावित करने और धोखा देने को लेकर उनके पास कई प्रेस पहचान पत्र, "अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार" पहचान पत्र और आधिकारिक दिखने वाले टिकट हुआ करते थे. 

जनता को धोखा देकर पैसे ऐंठ रहे थे

डीसीपी सेंट्रल नोएडा, शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया,"हमने एक सुनियोजित धोखाधड़ी अभियान को सफलतापूर्वक पूरी तरह से विफल कर दिया. आरोपियों ने सेक्टर 70 में 'अंतरराष्ट्रीय पुलिस एवं अपराध जांच ब्यूरो' की आड़ में एक फर्जी कार्यालय बनाया था. यहां पर वे पुलिस जैसे चिन्हों और मंत्रालय के जाली दस्तावेजों का उपयोग करके जनता को धोखा देकर पैसे ऐंठ रहे थे. छापेमारी के समय हमने छह संदिग्धों को पकड़ा. उनके पास से जाली पहचान पत्र, मंत्रालय के प्रमाण पत्र, चेक बुक, एटीएम कार्ड, विजिटिंग कार्ड, साइनबोर्ड, मोबाइल फोन और 42,300 नकद समेत कई सबूत जब्त किए." 

Noida Fake Police fake police arrest
      
Advertisment