दिल्ली: शहादरा में फर्जी एजुकेशन बोर्ड का पर्दाफाश, 15 हजार मार्कशीट बरामद

दिल्ली के शहादरा इलाके से बोर्ड ऑफ हाइयर सेकेंडरी एजुकेशन दिल्ली के नाम के फर्जी बोर्ड का पर्दाफाश हो गया।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
दिल्ली: शहादरा में फर्जी एजुकेशन बोर्ड का पर्दाफाश, 15 हजार मार्कशीट बरामद

दिल्ली के शहादरा इलाके से बोर्ड ऑफ हाइयर सेकेंडरी एजुकेशन दिल्ली के नाम के फर्जी बोर्ड का पर्दाफाश हो गया।

Advertisment

दिल्ली पुलिस ने इस मामले में चेयरपर्सन शिव प्रसाद पांडे समेत 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। इसके साथ ही 17 अलग-अलग बोर्ड और यूनीवर्सिटी की 15 हजार मार्कशीट भी बरामद की गई।

डीसीपी शहादरा ने बताया,' दिल्ली में चलने वाले फर्जी बोर्ड का पर्दाफाश कर दिया गया औऱ उसके चेयरपर्सन शिव प्रसाद पांडे समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही 17 अलग-अलग बोर्ड और यूनीवर्सिटी की 15 हजार मार्कशीट, रबर स्टैम्प, प्रिंटर, कम्प्यूटर मिले हैं।'

बता दें कि इस ये गिरोह का नेटवर्क केवल दिल्ली में नहीं बल्कि यूपी, गुजराती, चंडीगढ़, महाराष्ट्, हिमाचल में भी फैला हुआ है। इनका एक दफ्तर दिल्ली के विकासपुरी और एक लखनऊ में है।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस बोर्ड के चेयरमैन शिव प्रसाद पांडेय फर्जी बोर्ड चला रहे थे और वह छात्रों को अपनी फर्जी वेबसाइट 'बीएचएसईडेल्हीबोर्ड डॉट नेट' से लुभाकर उनसे भारी मात्रा में पैसे ऐंठ रहे थे। जो देखने में देश शिक्षा मंत्रालय के तहत ऑटोनॉमस संगठन की तरह लगती है।

इसे भी पढ़ें: UGC ने दिया 7 संस्थानों को 'यूनिवर्सिटी' शब्द हटाने का आदेश

HIGHLIGHTS

  • दिल्ली में फर्जी एजुकेशन बोर्ड का पर्दाफाश 
  • 15 हजार फेक मार्कशीट भी बरामद 

Source : News Nation Bureau

fake education board
      
Advertisment