logo-image

खान मार्केट, सुप्रीम कोर्ट, केंद्रीय सचिवालय और मंडी हाउस मेट्रो के एग्जिट गेट बंद

नए साल पर मेट्रो से सफर करने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर है. शुक्रवार को दिल्ली मेट्रो ने खान मार्केट, सुप्रीम कोर्ट, केंद्रीय सचिवालय और मंडी हाउस मेट्रो के एग्जिट गेट बंद कर दिया.

Updated on: 01 Jan 2021, 02:43 PM

नई दिल्ली:

नए साल पर मेट्रो से सफर करने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर है. शुक्रवार को दिल्ली मेट्रो ने खान मार्केट, सुप्रीम कोर्ट, केंद्रीय सचिवालय और मंडी हाउस मेट्रो के एग्जिट गेट बंद कर दिया. हालांकि इन स्टेशन पर मेट्रो सेवाओं को बंद नहीं दिया गया है. यात्री इन मेट्रो स्टेशन से सफर कर सकते हैं. इसके साथ ही इंटरचेंज की सुविधा भी मिलेगी.

गौरतलब है कि इससे पहले कोरोना और ब्रिटेन में मिले नए स्ट्रेन के कारण 31 दिसंबर और एक जनवरी नाइट कर्फ्यू लगाया गया था. इस दौरान कनॉट प्लेस और इंडिया गेट जैसे स्थानों पर लोगों के एकत्र होने की अनुमति नहीं दी गई. दिल्ली में नाइट कर्फ्यू 31 दिसंबर की रात 11 बजे से एक जनवरी की सुबह छह बजे तक और एक जनवरी की रात 11 बजे से दो जनवरी की सुबह छह बजे तक लागू रहेगा.