/newsnation/media/post_attachments/images/2020/01/25/delhi-metro-parking-closed-70.jpg)
खान मार्केट, केंद्रीय सचिवालय और मंडी हाउस मेट्रो के एग्जिट गेट बंद( Photo Credit : न्यूज नेशन)
नए साल पर मेट्रो से सफर करने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर है. शुक्रवार को दिल्ली मेट्रो ने खान मार्केट, सुप्रीम कोर्ट, केंद्रीय सचिवालय और मंडी हाउस मेट्रो के एग्जिट गेट बंद कर दिया. हालांकि इन स्टेशन पर मेट्रो सेवाओं को बंद नहीं दिया गया है. यात्री इन मेट्रो स्टेशन से सफर कर सकते हैं. इसके साथ ही इंटरचेंज की सुविधा भी मिलेगी.
Exit gates of Khan Market, Supreme Court, Central Secretariat and Mandi House are closed. Entry and interchange is permitted at these stations: Delhi Metro Rail Corporation pic.twitter.com/qVrn2T1DTf
— ANI (@ANI) January 1, 2021
गौरतलब है कि इससे पहले कोरोना और ब्रिटेन में मिले नए स्ट्रेन के कारण 31 दिसंबर और एक जनवरी नाइट कर्फ्यू लगाया गया था. इस दौरान कनॉट प्लेस और इंडिया गेट जैसे स्थानों पर लोगों के एकत्र होने की अनुमति नहीं दी गई. दिल्ली में नाइट कर्फ्यू 31 दिसंबर की रात 11 बजे से एक जनवरी की सुबह छह बजे तक और एक जनवरी की रात 11 बजे से दो जनवरी की सुबह छह बजे तक लागू रहेगा.
Source : News Nation Bureau