दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने ठगी के आरोप में 51 साल के एक शख्स मंजीत सांगवान को गिरफ्तार किया है। मंजीत खुद दिल्ली पुलिस में रह चुका है जबकि उसके पिता 1965 में पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध लड़ते हुए शहीद हुए थे।
मंजीत 6 साल से फरार था और वह अब तक 600 लोगों को ठगी का शिकार बना चुका है। उसपर 9 करोड़ की ठगी का आरोप है।
दिल्ली पुलिस ने गुरुग्राम से मंजीत को गिरफ्तार किया है। हरियाणा के झज्जर का रहने वाला मंजीत 1989 में दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल के रूप में भर्ती हुआ। लेकिन 1996 में नौकरी छोड़ दी। इसके बाद उसने दिल्ली के उत्तम नगर इलाके में एक गारमेंट कंपनी खोली।
मंजीत ने गारमेंट शोरूम खुलवाने के नाम पर करीब 600 लोगों को करीब नौ करोड़ रुपये का चूना लगाया। वह 2011 से भगोड़ा था। इस दौरान वह अपने गांव का सरपंच भी रहा।
Source : News Nation Bureau