Jacqueline Fernandez की बढ़ी मुश्किलें, हाईकोर्ट ने 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस की याचिका खारिज की
'हमारे पास केवल 30 सेकंड का समय था', ब्रह्मोस के कारण क्यों कांप रहा था पूरा पाकिस्तान, शहबाज शरीफ के करीबी का खुलासा
IND vs ENG: बर्मिंघम टेस्ट में भारत का दबदबा, पहली पारी में टीम इंडिया ने बनाया 587 रन, इंग्लैंड ने 25 पर गंवाया 3 विकेट
IND vs ENG: बर्मिंघम में 587 रन है भारत की जीत की गारंटी, यहां 500 से ज्यादा रन बनाने पर कभी नहीं हारी कोई टीम
Sawan 2025 : सावन में इन राशि वालों के लिए शुरू होगा स्वर्णिम युग, 500 साल बाद बना है महा संयोग
Hariyali Teej 2025: हरियाली तीज पर क्यों महिलाएं पहनती हैं हरे रंग के कपड़े और चूड़ियां, जानिए इसके पीछे की वजह और महत्व
Sawan 2025: सावन के पावन पर्व पर करें इन चीजों का दान, जीवन में आएगी खुशहाली
भोजन से लेकर मानसिक स्वास्थ्य तक, शुभांशु शुक्ला ने छात्रों के साथ शेयर की स्पेस की लाइफस्टाइल
इमरान मसूद ने पीएम मोदी के विदेश दौरे पर उठाए सवाल, बोले - 'भारत की विदेश नीति कमजोर'

1984 के सिख दंगे को लेकर कोर्ट में पेश किए अहम सबूत, जगदीश टाइटलर के खिलाफ गवाही

वर्ष 1984  के सिख विरोधी दंगों में तीन सिखों की हत्या के आरोपी जगदीश टाइटलर के केस में अदालत में सुनवाई हुई. यहां पर कई अहम सबूत सामने आए.  

वर्ष 1984  के सिख विरोधी दंगों में तीन सिखों की हत्या के आरोपी जगदीश टाइटलर के केस में अदालत में सुनवाई हुई. यहां पर कई अहम सबूत सामने आए.  

author-image
Mohit Saxena
New Update
jagdish

साल 1984 के सिख विरोधी दंगों में तीन सिखों की हत्या के आरोपी जगदीश टाइटलर के मामले में  दिल्ली की अदालत में सोमवार को सुनवाई हुई. इस दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता हरविंदर सिंह फुल्का ने  इस मामले में ताजा जानकारी साझा की है. फुल्का के अनुसार, टाइटलर पर आरोप है कि उन्होंने 1984 के दंगों के दौरान एक भीड़ की अगुवाई की. इसमें तीन सिखों को मारकर  जला दिया गया. 

Advertisment

उन्होंने कहा कि इस केस की सुनवाई के दौरान एक अहम स्टिंग ऑपरेशन की सीडी को कोर्ट में रखी गई. इससे टाइटलर की मुसीबत बढ़ गई. यह सीडी दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी   के पूर्व प्रधान मंजीत सिंह जीके ने सीबीआई को सौंपी. 2012 में रिकॉर्ड की गई इस सीडी में टाइटलर कथित तौर पर दावा करते हैं उन्होंने 100 सिखों को मारा.

अदालत में इस सीडी को चलाया गया

फुल्का बताते हैं कि सीडी में टाइटलर यह कहते हुए सुने जा सकते है कि वे दिल्ली के सीएम बनने वाले हैं. वह हाईकोर्ट के जज की नियुक्ति करते हैं. उनकी इतनी ताकत है कि कोई उनका कुछ भी नहीं बिगाड़ सकता है. अदालत में इस सीडी को चलाया गया और इसे सेंट्रल फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (सीएफएसएल) में जांच के लिए भेज दिया गया. सीएफएसएल के गवाह ने अदालत में पुष्टि की कि सीडी वास्तविक है. यह टाइटलर की आवाज सैंपल से मेल खाते हैं.

सीडी और गवाही से मामले को ताकत मिलेगी  

फुल्का ने कहा कि सुनवाई के वक्त मंजीत सिंह जीके की गवाही हुई. इसमें उन्होंने सीडी के बारे में  बताया. टाइटलर के वकील इस सीडी पर बहस कर रहे हैं. फुल्का के अनुसार, इस सीडी और गवाही से मामले को ताकत मिलेगी. टाइटलर का क्रॉस एग्जामिनेशन 29 अप्रैल को होना है. अब तक इस मामले में आठ गवाहों की गवाही हो चुकी है. वहीं बाकी के गवाहों के बयान अभी लेने बाकी है.  फुल्का को इस बात की उम्मीद है कि इस साल के अंत तक इस मामले में फैसला आ जाएगा. टाइटलर को सजा मिलेगी.

Jagdish Tytler जगदीश टाइटलर
      
Advertisment