logo-image

दिल्ली में 27 नवंबर से 3 दिसंबर तक सीएनजी और इलेक्ट्रिक वाहनों की होगी एंट्री

पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि 1221 कंस्ट्रक्शन साइट का निरीक्षण किया गया और 105 के खिलाफ कार्रवाई की गई है.

Updated on: 24 Nov 2021, 02:26 PM

नई दिल्ली:

दिल्ली में 27 नवंबर से 3 दिसंबर तक गैर जरूरी सेवाओं में लगे सीएनजी और इलेक्ट्रिक वाहनों को ही एंट्री मिलेगी. पेट्रोल और डीजल से चलने वाले ट्रकों पर बैन जारी रहेगा। कंस्ट्रक्शन के कार्य से बैन पहले ही हटाया दिया गया था. साथ ही कहा था कि 14 नियमों का पालन करें. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि मंगलवार को 1221 कंस्ट्रक्शन साइट का निरीक्षण किया गया और 105 के खिलाफ कार्रवाई की गई है. पर्यावरण मंत्री ने लोगों से अपील की कि  पब्लिक ट्रांसपोर्ट का अधिक उपयोग करें. मेट्रो का इस्तेमाल करें. उन्होंने कहा कि कई जगह मेट्रो के लिए शटल बस सेवा शुरू करेंगे. दिल्ली में प्रदूषण के स्तर में सुधार हुआ है. दीवाली के बाद से प्रदूषण बढ़ने लगा था।