दिल्ली सरकार की बड़ी पहल, आम लोगों की परेशानियों को देखते हुए caqm को लिखा पत्र

एन्ड ऑफ़ लाइफ वाहनों को ईंधन ना मिलने पर मिल सकती है राहत, पर्यावरण मंत्री मंजिन्दर सिंह सिरसा नें caqm को लिखा पत्र

एन्ड ऑफ़ लाइफ वाहनों को ईंधन ना मिलने पर मिल सकती है राहत, पर्यावरण मंत्री मंजिन्दर सिंह सिरसा नें caqm को लिखा पत्र

author-image
Harish
New Update
traffic

traffic Photograph: (social media)

दिल्ली सरकार ने एन्ड ऑफ लाइफ वाहनों को ईंधन ना देने वाले फैसले को वापिस लेनें  का अनुरोध किया है. एन्ड-ऑफ-लाइफ वाहनों पर ईंधन प्रतिबंध के फैसले पर दिल्ली सरकार ने आपत्ति जताई. आम जनता को राहत दिलाने के लिए CAQM को पत्र लिखा. 

Advertisment

क्वालिटी मैनेजमेंट (CAQM) को खत लिखा

दिल्ली सरकार ने राजधानी के नागरिकों को हो रही कठिनाइयों को ध्यान में रखते हुए, एन्ड-ऑफ-लाइफ व्हीकल्स (ELVs) को ईंधन न देने के हालिया निर्देश पर चिंता जताई  है. पर्यावरण मंत्री मंजींदर सिंह सिरसा ने इस निर्णय को वापस लेने हेतु कमीशन फॉर  एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (CAQM) को खत लिखा है. 

CAQM इस निर्णय पर पुनर्विचार करे

पत्र में मंत्री ने आग्रह किया है कि लाखों नागरिकों की रोज़मर्रा की ज़िंदगी और आजीविका इन वाहनों पर निर्भर है. अचानक ईंधन आपूर्ति रोके जाने से ट्रांसपोर्ट, व्यापार, और निजी जीवन में गम्भीर अव्यवस्था उत्पन्न हो रही है. दिल्ली सरकार मानती है कि वायु गुणवत्ता के संरक्षण के प्रयासों के साथ-साथ आम जनता की कठिनाइयों को भी मानवीय दृष्टिकोण से देखना जरूरी है. दिल्ली सरकार ने अनुरोध किया है कि CAQM इस निर्णय पर पुनर्विचार करे और जनहित में इसे वापस ले ताकि नागरिकों को राहत मिल सके.

ये भी पढ़ें: Pakistan: पाकिस्तान में 272 रुपये हुआ डीजल, 15 दिनों में दो बार बढ़ा ट्रेन का किराया

Delhi NCR
      
Advertisment