Delhi Encounter: दिल्ली में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई. मंगलवार रात पुलिस जब हत्या के एक मामले में वांछित चल रहे आरोपी मेहताब को पकड़ने गई थी, उसी वक्त दोनों के बीच मुठभेड़ हो गई. घटना दिल्ली के पटेल नगर इलाके की है.
जानकारी के अनुसार, पश्चिमी दिल्ली पुलिस की एक टीम हत्या के मामले में फरार मेहताब को पकड़ने के लिए पटेल नगर पहुंची थी. आरोपी को जैसे ही पुलिस ने पकड़ने की कोशिश की, मेहतान ने उन पर गोली चला दी. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए मेहताब पर गोली चला दी. गोली लगने की वजह से मेहताब घायल हो गया. पुलिस ने तुरंत ही मेहताब को पकड़ा और इलाज के लिए उसे करीबी अस्पताल में भर्ती करवाया.