/newsnation/media/post_attachments/images/2020/02/12/election-75.jpg)
दिल्ली चुनाव आयोग( Photo Credit : न्यूज स्टेट)
दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली में छह जनवरी से लागू आदर्श चुनाव संहिता बुधवार को हटा ली गयी. यह जानकारी चुनाव आयोग ने दी. यह घोषणा 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा के लिए आठ फरवरी को हुए चुनाव के दौरान पड़े वोटों की गिनती के परिणाम घोषित होने के एक दिन बाद हुई है. चुनाव आयोग ने बुधवार को जारी एक अधिसूचना में कहा, ‘‘अब दिल्ली के संबंध में परिणाम घोषित होने की प्रक्रिया पूरी हो गई है, ऐसे में दिल्ली में छह जनवरी 2020 से लागू आदर्श चुनाव संहिता तत्काल प्रभाव से समाप्त होती है.
The Election Commission of India has lifted model code of conduct imposed in Delhi since January 6 for legislative assembly elections. pic.twitter.com/eDyhU9K3i7
— ANI (@ANI) February 12, 2020
यह भी पढ़ें- Corona virus: कोलकाता में 19 चीनी क्रू को थर्मल स्कैनिंग के बाद मिली प्रवेश की अनुमति, कल फिर होगी जांच
अधिकारियों ने कहा कि आदर्श चुनाव संहिता के प्रावधान चुनाव आयोग द्वारा चुनाव कार्यक्रम घोषित होने की तिथि से लागू होती हैं और यह चुनाव प्रक्रिया के पूर्ण होने तक लागू रहती है. चुनाव अधिकारियों द्वारा छह फरवरी तक 10 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी और 31.66 करोड़ रुपये का सराफा जब्त किया गया था. अधिकारियों ने कहा कि छह जनवरी से 6.47 लाख पोस्टर, बैनर और होर्डिंग्स हटाये गए थे. इस बीच, दिल्ली की नयी विधानसभा बुधवार को गठित कर दी गई. इससे एक दिन पहले आप ने 70 विधानसभा सीटों में से 62 पर जीत दर्ज की थी. दिल्ली विधानसभा के आधिकारिक ट्विटर हैड्ल पर कहा गया कि चुनाव आयोग ने चुनावी परिणामों को अधिघोषित कर दिया है.