Delhi Election Result: दिल्ली में सरकार बनाने की कवायद, जल्‍द भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा LG वीके सक्सेना से मिलेंगे

Delhi Election Result: दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा ने बड़ी जीत हासिल की है. अब भाजपा ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना से मिलने का वक्त मांगा है. 

Delhi Election Result: दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा ने बड़ी जीत हासिल की है. अब भाजपा ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना से मिलने का वक्त मांगा है. 

author-image
Mohit Saxena
New Update
delhi election 2025 news

delhi election 2025 (social media)

दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा को बड़ी जीत हासिल हुई है. इस चुनाव में भाजपा ने 48 सीटें हासिल की हैं. वहीं आप 22 सीटों पर सिमट गई. अब भाजपा ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना से मिलने का समय मांगा है. ऐसा माना जा रहा है कि इस बैठक में नई सरकार के गठन और आगामी रणनीति पर चर्चा होगी. इससे पहले भाजपा के नवनिर्वाचित विधायक अरविंदर सिंह लवली, प्रवेश वर्मा, नीरज बसोया, राजकुमार चौहान भी एलजी से मिले. 

Advertisment

आतिशी ने सीएम पद से दिया इस्तीफा

आम आदमी पार्टी की हार के बाद दिल्ली की सीएम आतिशी ने रविवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. आपको बता दें कि आतिशी ने बीते वर्ष सितंबर माह में सीएम पद संभाला था. उस समय अरविंद केजरीवाल ने अपने पद से इस्तीफा दिया.आतिशी दिल्ली की तीसरी महिला सीएम बनीं. आतिशी से पहले शीला दीक्षित और सुषमा स्वराज को यह मौका मिला था. 

दिल्ली की जनता ने इस्तीफा देने पर मजबूर कर दिया- सिरसा

इस बीच भाजपा नेताओं के बयान सामने आ रहे हैं. राजौरी गार्डन सीट से जीते मंजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि आतिशी ने इस्तीफा नहीं दिया है, बल्कि दिल्ली की जनता ने इस्तीफा देने पर मजबूर कर दिया है. सिरसा के अनुसार, कौन सीएम बनेगा, इसका फैसला हाईमान के हाथ में है. उन्होंने कहा कि दिल्ली को ऐसा सीएम मिलेगा, जो पीएम नरेंद्र मोदी के विजन को सरकार करने की कोशिश करेगा. 

पंजाब में बिखराव देखने को मिल रहा- सिरसा

सिरसा ने पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार पर भी हमला बोला. आम आदमी पार्टी को लेकर सिरसा का कहना है कि अरविंद केजरीवाल का व्यवहार पंजाब के विधायकों के सामने सही नहीं है. यही वजह है कि पार्टी में बिखराव देखने को मिल रहा है. सिरसा के अनुसार, पंजाब की जनता अब इस व्यवहार को सहने नहीं वाली है. जल्द यहां पर बदलाव देखा जा सकता है. 

newsnation Delhi election result Newsnationlatestnews Delhi Election Results 2025 Delhi Election Result 2025
      
Advertisment