दिल्ली: ईडीएमसी के सफाईकर्मियों ने खत्म की हड़ताल

पूर्वी दिल्ली नगर निगम (ई डी एम सी) के सफाईकर्मियों ने लगभग एक महीने के आंदोलन के बाद अधिकारियों के उनकी मांगें स्वीकार करने पर सहमत होने के बाद मंगलवार को अपनी हड़ताल खत्म कर दी

author-image
arti arti
एडिट
New Update
दिल्ली: ईडीएमसी के सफाईकर्मियों ने खत्म की हड़ताल

पूर्वी दिल्ली नगर निगम (ई डी एम सी) कर्मचारियों की हड़ताल खत्म (ANI)

पूर्वी दिल्ली नगर निगम (ई डी एम सी) के सफाईकर्मियों ने लगभग एक महीने के आंदोलन के बाद अधिकारियों के उनकी मांगें स्वीकार करने पर सहमत होने के बाद मंगलवार को अपनी हड़ताल खत्म कर दी. यह दावा एक यूनियन नेता ने किया. सफाईकर्मी नियमित भुगतान और खुद को नियमित किए जाने की मांगों को लेकर 12 सितंबर को हड़ताल पर चले गए थे.

Advertisment

और पढ़ें: रायबरेली में बड़ा ट्रेन हादसा LIVE: पटरी से उतरी न्यू फरक्का एक्सप्रेस की 6 बोगियां, 5 की मौत कई घायल

एमसीडी स्वच्छता कर्मचारी यूनियन के नेता संजय गहलोत ने कहा, ‘आज हमने अपनी हड़ताल खत्म कर दी क्योंकि मेयर ने हमें आश्वासन दिया कि अनुबंध कर्मचारियों को चरणबद्ध तरीके से नियमित कर दिया जाएगा.’

बता दें कि अपने बकाया वेतन की मांग को लेकर सफाई कर्मचारी 12 सितंबर से हड़ताल पर है. साथ ही उनकी ये भी मांग है कि जो सफाई कर्मचारी अनियमित हैं उनकी नौकरी पक्की की जाए और सैलरी नियमित रूप से दी जाए. हड़ताल के कारण पूर्वी दिल्ली में सड़क पर जगह-जगह कूड़े के ढेर लग गए हैं. इस मामले पर केंद्र सरकार ने किसी भी तरह से मदद से इंकार कर दिया है.

Source : PTI

east delhi munciple corporation call off strike Sanitation Worker New Delhi EDMC
      
Advertisment