/newsnation/media/post_attachments/images/2018/10/10/edmc-worker-49.jpg)
पूर्वी दिल्ली नगर निगम (ई डी एम सी) कर्मचारियों की हड़ताल खत्म (ANI)
पूर्वी दिल्ली नगर निगम (ई डी एम सी) के सफाईकर्मियों ने लगभग एक महीने के आंदोलन के बाद अधिकारियों के उनकी मांगें स्वीकार करने पर सहमत होने के बाद मंगलवार को अपनी हड़ताल खत्म कर दी. यह दावा एक यूनियन नेता ने किया. सफाईकर्मी नियमित भुगतान और खुद को नियमित किए जाने की मांगों को लेकर 12 सितंबर को हड़ताल पर चले गए थे.
एमसीडी स्वच्छता कर्मचारी यूनियन के नेता संजय गहलोत ने कहा, ‘आज हमने अपनी हड़ताल खत्म कर दी क्योंकि मेयर ने हमें आश्वासन दिया कि अनुबंध कर्मचारियों को चरणबद्ध तरीके से नियमित कर दिया जाएगा.’
बता दें कि अपने बकाया वेतन की मांग को लेकर सफाई कर्मचारी 12 सितंबर से हड़ताल पर है. साथ ही उनकी ये भी मांग है कि जो सफाई कर्मचारी अनियमित हैं उनकी नौकरी पक्की की जाए और सैलरी नियमित रूप से दी जाए. हड़ताल के कारण पूर्वी दिल्ली में सड़क पर जगह-जगह कूड़े के ढेर लग गए हैं. इस मामले पर केंद्र सरकार ने किसी भी तरह से मदद से इंकार कर दिया है.
Source : PTI