ED ने CM केजरीवाल को छठा समन भेजा, पूछताछ के लिए 19 फरवरी को बुलाया

अभी तक भेजे गए समन पर केजरीवाल ईडी के सामने पूछताछ के लिए पेश नहीं हुए हैं. उन्होंने ईडी के समन को बदले की कार्रवाई बताया था.

author-image
Prashant Jha
एडिट
New Update
cm kejriwal

अरविंद केजरीवाल, मुख्यमंत्री, दिल्ली( Photo Credit : फाइल फोटो)

दिल्ली में कथित शराब घोटाले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छठा समन जारी किया है. ईडी ने केजरीवाल को 19 फरवरी को पेश होने के लिए कहा है. इससे पहले ईडी केजरीवाल को 5 समन जारी कर चुकी है. अभी तक भेजे गए समन पर केजरीवाल ईडी के सामने पूछताछ के लिए पेश नहीं हुए हैं. उन्होंने ईडी के समन को बदले की कार्रवाई बताया था. इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अरविंद केजरीवाल को 31 जनवरी, 17 जनवरी, 3 जनवरी, 21 दिसंबर और 2 नवंबर को समन भेजा था, लेकिन वो किसी भी नोटिस पर ईडी दफ्तर में पेश नहीं हुए थे. ईडी के लगातार समन जारी करने के बाद आम आदमी पार्टी ने दावा किया था कि ये सारी प्रक्रिया अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने के लिए की जा रही है. 

Advertisment

ईडी की ओर से जारी लगातार समन पर आम आदमी पार्टी का कहना है कि अगर ईडी को पूछताछ करनी है तो वह अपने सवाल लिखकर केजरीवाल को दे सकती है. केजरीवाल ने ईडी को भेजी चिट्ठी पर कहा था कि वह हर कानूनी समन मानने के लिए तैयार हैं, लेकिन ईडी का ये समन भी पिछले समन की तरह गैर कानूनी है. उन्होंने इसे राजनीति से प्रेरित बताते हुए वापस लेने की मांग की थी.

Source : News Nation Bureau

CM kejriwal Pc ED sent sixth summons to CM Kejriwal CM kejriwal Delhi CM Kejriwal
      
Advertisment