/newsnation/media/media_files/2025/08/26/ed-raids-on-saurabh-bhardwaj-house-in-hospital-construction-case-aap-vs-bjp-2025-08-26-11-25-05.jpg)
ED Raid: आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज के घर पर मंगलवार सुबह ईडी की रेड हुई. कहा जा रहा है कि अस्पताल कंस्ट्रक्शन घोटाला मामले में की ईडी ने ये कार्रवाई की है. सत्येंद्र जैन भी इस मामले में जांच के दायरे में हैं. ईडी की रेड के बाद सियासत गरमा गई है. आम आदमी पार्टी और भाजपा सामने आ गई है, दोनों एक दूसरे के ऊपर आरोप-प्रत्यारोप कर रहे हैं.
ED Raid: केजरीवाल ने लगाए ये आरोप
एक्स पर आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर एक पोस्ट किया. पोस्ट में केजरीवाल ने कहा कि सौरभ भारद्वाज के घर ED की रेड मोदी सरकार की ओर से एजेंसीज के दुरुपयोग का एक और मामला है. जिस तरह “आप” को टारगेट किया जा रहा है, ऐसे इतिहास में किसी पार्टी को नहीं किया गया. सरकार हमारी आवाज दबाना चाहती है. ये कभी नहीं होगा. “आप” इन पैतरों से डरने वाली नहीं है. हम हमेशा की तरह देश हित में गलत नीतियों और भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाते रहेंगे.
सौरभ भारद्वाज के घर ED की रेड मोदी सरकार द्वारा एजेंसीज के दुरुपयोग का एक और मामला है।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 26, 2025
मोदी सरकार आम आदमी पार्टी के पीछे पड़ गई है। जिस तरह “आप” को टारगेट किया जा रहा है, ऐसे इतिहास में किसी पार्टी को नहीं किया गया।
“आप” को इसलिए टारगेट किया जा रहा है क्योंकि मोदी सरकार की…
ED Raid: संजय सिंह ने साधा निशाना
मामले में आप नेता संजय सिंह का कहना है कि जिस समय का ये केस है, उस वक्त सौरभ दिल्ली सरकार में मंत्री ही नहीं थे. ये पूरा केस झूठा है. संजय सिंह ने आगे कहा कि तीन साल सत्येंद्र जैन को जेल में रखने के बाद ईडी-सीबीआई ने अदालत में क्लोजर रिपोर्ट फाइल की, जिससे साफ हो गया कि आम आदमी पार्टी के नेताओं पर दर्ज किए गए सारे मामले फर्जी हैं.
आज @Saurabh_MLAgk पर रेड क्यों की गई? क्योंकि कल से पूरे देश में मोदी जी की डिग्री को लेकर चर्चा है कि मोदी जी की डिग्री फर्जी है। ये रेड उस से ध्यान भटकाने के लिए की गई है।
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) August 26, 2025
जिस period का ये केस है, उस पीरियड में सौरभ मंत्री ही नहीं थे।
तो ये पूरा केस झूठा है।
सत्येंद्र जैन को… pic.twitter.com/YUNmqXphIV
ED Raid: भाजपा विधायक का पलटवार
मामले में सत्ता पक्ष ने भी आप आदमी पार्टी और सौरभ भारद्वाज को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी. केस में भाजपा विधायक हरीश खुराना का कहना है कि आप दिल्ली अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज के घर ईडी की रेड हुई है. हॉस्पिटल निर्माण मामले में रेड हुई है. पूर्व दिल्ली सरकार के भ्रष्टाचार का एक और मामला सामने आया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ - @AAPDelhi के अध्यक्ष @Saurabh_MLAgk के यहाँ ED की रेड ।
— Harish Khurana (@HarishKhuranna) August 26, 2025
हॉस्पिटल निर्माण के मामले को लेकर रेड ।
लो जी भ्रष्टाचार का एक और मामला इस @ArvindKejriwal सरकार का। pic.twitter.com/WAN2FYIkEF
ED Raid: दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने साधा निशाना
मामले में दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों ने लगातार दिल्ली को लूटा है. उन्होंने ये भी कहा कि घोटाले जितने जल्दी सामने आएंगे, उतना अच्छा है.
VIDEO | Delhi: ED raids AAP leader Saurabh Bharadwaj, others in money laundering case.
— Press Trust of India (@PTI_News) August 26, 2025
Delhi BJP president Virendra Sachdeva (@Virend_Sachdeva) says, "AAP leaders have been constantly destroying and looting Delhi. AAP has looted Delhi more than the Mughals. The sooner their… pic.twitter.com/AG7e4q3t5N
#WATCH | On ED raids against AAP leader Saurabh Bharadwaj, Delhi Minister Manjinder Singh Sirsa says, "ED has conducted raids at the residence of AAP leader Saurabh Bharadwaj in connection with the hospital construction scam. Corruption of thousands of crores was done in the name… pic.twitter.com/dnxa4PpXUP
— ANI (@ANI) August 26, 2025