'आप' को चंदा देने के मामले में ईडी ने 4 कंपनियों के ख़िलाफ़ किया मामला दर्ज

ईडी ने आम आदमी पार्टी के ख़िलाफ़ 2 करोड़ रुपये का चंदा लेने के मामले में मनी लॉन्ड्रिंग ऐक्ट के तहत केस दर्ज किया है।

ईडी ने आम आदमी पार्टी के ख़िलाफ़ 2 करोड़ रुपये का चंदा लेने के मामले में मनी लॉन्ड्रिंग ऐक्ट के तहत केस दर्ज किया है।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
'आप' को चंदा देने के मामले में ईडी ने 4 कंपनियों के ख़िलाफ़ किया मामला दर्ज

पीटीआई

आम आदमी पार्टी को मिले चंदे में कथित गड़बड़ी को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) आम आदमी पार्टी के नेताओं से पूछताछ कर सकती है। बुधवार को ईडी ने आम आदमी पार्टी के ख़िलाफ़ 2 करोड़ रुपये का चंदा लेने के मामले में मनी लॉन्ड्रिंग ऐक्ट के तहत केस दर्ज किया है।

Advertisment

बताया जा रहा है कि जांच के दौरान अगर आरोप सही पाए गए तो ईडी आम आदमी पार्टी की संपत्ति भी जब्त कर सकता है।

ईडी ने यह कदम आयकर विभाग की जांच के बाद उठाया है। पिछले महीने इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने कहा था कि ये रुपये चंदा नहीं हैं बल्कि आम आदमी पार्टी की आमदनी हैं।

वहीं कुछ दिन पहले दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने भी आप पर चंदे के आड़ में कालेधन को सफेद करने के आरोप लगाए थे।

दिल्ली सरकार का फैसला, महिलाओं की सुरक्षा के लिए निर्भया फंड से 6350 बसों में लगेगा सीसीटीवी कैमरा

दरअसल 2015 में आम आदमी पार्टी को 50-50 लाख रुपये के 4 ड्राफ्ट के जरिए 2 करोड़ रुपये मिले थे। पार्टी की दलील थी कि यह राशि उसे बतौर चंदा मिली थी।

'अवाम' नाम के एक एनजीओ ने फरवरी 2015 में आरोप लगाया था कि AAP ने एक ही शख्स के नाम से रजिस्टर्ड 4 फर्जी कंपनियों के जरिए 50-50 लाख रुपये लेकर चंदे लिए थे और इस राशि को चंदा बताया था।

राजीव गांधी हत्या मामले में सज़ा काट रहे रॉबर्ट पायस ने की 'इच्छा मृत्यु' की मांग

Source : News Nation Bureau

AAP Enforcement Directorate Donation mony laundering case ed registered case
      
Advertisment