/newsnation/media/media_files/thumbnails/202508073474811-629081.jpg)
ED Action
प्रवर्तन निदेशालय यानी ED ने दिल्ली में छापेमारी की है. ईडी ने सर्वप्रिया विहार इलाके में मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में कार्रवाई की. ये तलाशी अभियान 30 दिसंबर 2025 2025 को शुरू किया गया था, जो अब तक जारी है. ईडी को कार्रवाई के दौरान, करोड़ों रुपये कैश और भारी मात्रा में संपत्तियां बरामद हुई हैं.
छापेमारी के दौरान, अधिकारियों ने 5.12 करोड़ रुपये का कैश जब्त किया है. कैश की गिनती के लिए कैश काउंटिंग मशीनें बुलानी पड़ी. नकदी अलग-अलग स्थानों को छिपाकर रखी गई थी. तलाशी अभियान के दौरान कैश बरामद किया गया.
कैश के साथ-साथ, ईडी ने एक सूटकेस में भरे हुए सोने और हीरे के कीमती आभूषण भी जब्त किए हैं. गहनों की बाजार में अनुमानित कीमत 8.80 करोड़ रुपये बताई जा रही है. आशंका है कि सभी आभूषण अवैध धन से खरीदे सकते हैं. इन्हें संपत्ति के रूप में छिपाकर रखा गया था.
कुल जब्त संपत्ति की कीमत 35 करोड़ रुपये
ईडी को एक बैग से कई सारे चेकबुक मिले हैं. अहम वित्तीय दस्तावेज और विभिन्न संपत्तियों से जुड़े कागज भी पाए गए हैं. इन दस्तावेजों की कुल वैल्यू लगभग 35 करोड़ रुपये आंकी गई है. गहनता से दस्तावेजों की गिनती की जा रही है. अधिकारी धन के स्रोत, लेनदेन की कड़ियां और इससे जुड़े लोगों की भूमिका की जांच कर रही है. फिलहाल प्रवर्तन निदेशालय की टीम पूरे मामले की बारीकी से जांच हो रही है. दस्तावेजों की जांच के बाद उम्मीद है कि और भी अहम खुलासे हो सकते हैं. आगे की कार्रवाई के लिए निष्कर्षों के आधार पर की जाएगी.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us