Advertisment

EC की सिफ़ारिश के बावजूद दिल्ली सरकार पर कोई ख़तरा नहीं, 20 विधायकों की सदस्यता हुई रद्द

शुक्रवार को निर्वाचन आयोग ने दिल्ली में सत्ताधारी आप को एक बड़ा झटका देते हुए संसदीय सचिव के रूप में लाभ के पद धारण करने के लिए आप के 20 विधायकों को अयोग्य घोषित किए जाने की सिफारिश की है।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
EC की सिफ़ारिश के बावजूद दिल्ली सरकार पर कोई ख़तरा नहीं, 20 विधायकों की सदस्यता हुई रद्द

दिल्ली सरकार पर कोई ख़तरा नहीं (फाइल फोटो)

Advertisment

आम आदमी पार्टी (आप) के 20 विधायकों के अयोग्य घोषित होने के बाद भी दिल्ली सरकार पर कोई ख़तरा नहीं है क्योंकि उनके पास अब भी 45 सीट है।

शुक्रवार को  निर्वाचन आयोग ने दिल्ली में सत्ताधारी आप को एक बड़ा झटका देते हुए संसदीय सचिव के रूप में लाभ के पद धारण करने के लिए आप के 20 विधायकों को अयोग्य घोषित किए जाने की सिफारिश की है।

कांग्रेस द्वारा जून 2016 में की गई एक शिकायत पर निर्वाचन आयोग ने राष्ट्रपति को अपनी राय दे दी है। 

कांग्रेस के आवेदन में कहा गया था कि जरनैल सिंह (राजौरी गार्डन) सहित आम आदमी पार्टी के 21 विधायकों को दिल्ली सरकार के मंत्रियों का संसदीय सचिव नियुक्त किया गया है। जरनैल सिंह ने पिछले साल पंजाब विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था।

संविधान के अनुसार, राष्ट्रपति निर्वाचन आयोग की सिफारिश के आधार पर कार्रवाई करने के लिए बाध्य हैं।

निर्वाचन आयोग की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। लेकिन सूत्रों ने कहा है कि आयोग की सिफारिश राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को भेज दी गई है।

केजरीवाल को चुनाव आयोग से बड़ा झटका, AAP के 20 MLA अयोग्य घोषित

जिन विधायकों को अयोग्य घोषित किया जा सकता है, उनमें अलका लांबा, आदर्श शास्त्री, संजीव झा, राजेश गुप्ता, कैलाश गहलोत, विजेंदर गर्ग, प्रवीण कुमार, शरद कुमार, मदन लाल खुफिया, शिव चरण गोयल, सरिता सिंह, नरेश यादव, राजेश ऋषि, अनिल कुमार, सोम दत्त, अवतार सिंह, सुखवीर सिंह डाला, मनोज कुमार, नितिन त्यागी और जरनैल सिंह (तिलक नगर) शामिल हैं।

इस कदम से 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा की 20 सीटों के लिए उपचुनाव कराना पड़ेगा। वर्तमान में आधिकारिक तौर पर आप के 66 सदस्य सदन में हैं। अन्य चार सीटें बीजेपी के पास हैं।

अगर 20 विधायकों को अयोग्य घोषित किया जाता है, तो सत्ताधारी दल के पास अब भी दिल्ली विधानसभा में बहुमत बना रहेगा।

दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों में से फिलहाल 67 सीटों पर आम आदमी पार्टी का कब्ज़ा है और ऐसे में अगर 20 विधायकों की सदस्यता रद्द होती है तो 'आप' के पास 47 सीटें बचेगी।

20 आप विधायकों की सदस्यता रद्द करने संबंधित EC की सिफारिश के खिलाफ HC जाएगी पार्टी

हालांकि आम आदमी पार्टी के एक विधायक कपिल मिश्रा को पहले ही पार्टी से निकाले जा चुके हैं वहीं दूसरे तिमारपुर के विधायक पंकज पुष्कर बाग़ी हो चुके है। ऐसे में पार्टी के पास 45 सीट बचेगी।

ज़ाहिर है कि दिल्ली में सरकार में बने रहने के लिए पार्टी को 36 सीटें चाहिए, जबकि उनके पास 45 सीट हैं। यानी दिल्ली सरकार फिलहाल सुरक्षित है।

आप ने कहा है कि निर्वाचन आयोग की सिफारिश गलत आरोपों पर आधारित है। पार्टी ने आरोप लगाया है कि बीजेपी ने सिर्फ अपनी चहुमुखी विफलता की तरफ से ध्यान हटाने के लिए अपने एजेंटों के जरिए निर्वाचन आयोग की प्रतिष्ठा के साथ गंभीरू रूप से समझौता किया है।

आप के प्रवक्ता नागेंद्र शर्मा ने ट्वीट किया, 'मोदी सरकार द्वारा नियुक्त निर्वाचन आयोग ने मीडिया को जो जानकारी लीक की है, वह लाभ के पद के झूठे आरोपों पर विधायकों का पक्ष सुने बगैर की गई अनुशंसा है। यह पक्षपातपूर्ण अनुशंसा अदालत के सामने नहीं टिक पाएगी।'

NN Exclusive: परवेज मुशर्रफ ने भारत-पाकिस्तान रिश्तों पर क्या कहा, देखिए रात 9 बजे

उन्होंने आगे लिखा है, 'निर्वाचन आयोग के इतिहास में यह अपनी तरह की पहली अनुशंसा है, जो संबंधित पक्ष को सुने बिना की गई है। लाभ के पद के मामले में चुनाव आयोग में कोई भी सुनवाई नहीं हुई है।'

उल्लेखनीय है कि पिछले साल अक्टूबर में निर्वाचन आयोग ने आप विधायकों की वह याचिका खारिज कर दी थी, जिसमें उन्होंने अपने खिलाफ लाभ के पद का मामला खत्म करने का आग्रह किया था। आयोग ने आप विधायकों को नोटिस जारी कर इस मामले पर स्पष्टीकरण मांगा था।

आप सरकार ने मार्च 2015 में दिल्ली विधानसभा सदस्य (अयोग्यता हटाने) अधिनियम, 1997 में एक संशोधन पारित किया था, जिसमें संसदीय सचिव के पदों को लाभ के पद की परिभाषा से मुक्त करने का प्रावधान था।

लेकिन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने उस संशोधन को स्वीकृति देने से इंकार कर दिया था। इसके बाद दिल्ली उच्च न्यायालय ने सितंबर 2016 में सभी नियुक्तियों को अवैध करार देते हुए रद्द कर दिया। न्यायालय ने कहा कि था कि संसदीय सचित नियुक्त करने के आदेश उपराज्यपाल की मंजूरी के बगैर जारी किए गए थे।

जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में आतंकियों का पुलिस स्टेशन पर ग्रेनेड से हमला, 4 पुलिसकर्मी घायल

Source : News Nation Bureau

office of profit Case election commission MLA AAP aam aadmi party EC arvind kejriwal
Advertisment
Advertisment
Advertisment