दिल्ली और एनसीआर में एक बार फिर भूकंप के झटके लगे. भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.6 दर्ज की गई है. इसके साथ ही कश्मीर में भी लोगों ने भूकंप महसूस किया हैं. फिलहाल भूकंप से किसी भी प्रकार के नुकसान की कोई खबर नहीं है. बता दें कि इससे पहले दिल्ली- एनसीआर में 2 जनवरी की शाम को भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.2 दर्ज की गई थी और भूकंप का केंद्र हिंदुकुश पर्वत क्षेत्र बताया गया था. वहीं जम्मू और कश्मीर में भी उस दिन लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए थे.
वहीं आज हिमाचल प्रदेश में भी भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 3.2 थी. एक अधिकारी ने बताया कि भूकंप का केंद्र चम्बा जिले में था. किसी नुकसान या फिर जान-माल की हानि की खबर नहीं है. मौसम विज्ञान विभाग के अधिकारी ने बताया कि चम्बा जिले में भूकंप अपरान्ह 3.51 बजे आया.अधिकारी के मुताबिक भूकंप का केंद्र जम्मू एवं कश्मीर से लगने वाले चम्बा जिले में था. चम्बा में 12 और 22 जनवरी को भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे.