द्वारका में एक बदमाश ने दूसरे बदमाश को मार कर पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, फिर हुआ ये

दिल्ली में बदमाशों के बीच चल रही आपसी रंजिश आखिरकार सड़क पर आ गए. दो गैंग आमने सामने आ गए. सरेआम गोलियां चलीं. जिसके बाद सड़क पर खून से लाल हो गई. गैंगवार में दो बदमाशों की मौत हो गई. एक बदमाश दुश्मन की गोलियों से मारा गया.

author-image
Yogendra Mishra
एडिट
New Update
द्वारका में एक बदमाश ने दूसरे बदमाश को मार कर पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, फिर हुआ ये

मारा गया बदमाश।

दिल्ली में बदमाशों के बीच चल रही आपसी रंजिश आखिरकार सड़क पर आ गए. दो गैंग आमने सामने आ गए. सरेआम गोलियां चलीं. जिसके बाद सड़क पर खून से लाल हो गई. गैंगवार में दो बदमाशों की मौत हो गई. एक बदमाश दुश्मन की गोलियों से मारा गया. तो वहीं दूसरा बदमाश पुलिस की गोली से मारा गया. दिल्ली में मौजूद गैंग्स की रंजिश एक बार फिर बेनकाब हो गई है.

Advertisment

दिल्ली में रविवार की शाम द्वारका के एक इलाके में गोलियां चलने लगीं. लोगों को जब तक कुछ समझ आता तब तक इलाका गोलियों से गूंजने लगा. दो गैंग एक दूसरे से अपनी दुश्मनी निकाल रहे थे. एक दूसरे पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई जा रही थीं. एक गुट के बदमाश ने गोली से दूसरे गैंग के बदमाश को मार डाला.

गोलियों की आवाज सुनते ही पीसीआर एक्टिव हो गई. हरकात में आते ही पुलिस कर्मियों ने बदमाशों पर फायरिंग करना शुरू कर दिया. पुलिस की गोली से एक बदमाश मौके पर ही ढेर हो गया. पुलिस के मुताबिक द्वारका मोड़ मेट्रो स्टेशन के नीचे रविवार शाम 4 बजे कुछ बदमाशों ने सफेद रंग की रिट्ज कार पर फायरिंग शुरू कर दी.

एक के बाद एक करीब 15 राउंड फायरिंग हुई. जिसमें से 11 गोलियों के निशान कार के शीशे पर देखने को मिले. इस फायरिंग में रिट्ज कार सवार एक शख्स मारा गया. पुलिस ने आगे बताया कि फायरिंग की आवाज सुनकर सड़क के दूसरी तरफ खड़ी पीसीआर वैन में तैनात पुलिसकर्मियों ने फायरिंग कर रहे बदमाशों को ललकारा.

जिसके बाद बदमाश ने पुलिस पर ही फायरिंग शुरू कर दी. जिसके बाद पीसीआर के कांस्टेबल नरेश ने बहादुरी दिखाते हुए अपनी MP5 बंदूक से बदमाश पर फायरिंग की. जिसमें हत्या करने वाला बदमाश मौके पर मारा गया. नरेश की बहादुरी के कारण आउट ऑफ टर्न प्रमोशन देने की बात कही गई है.

पुलिस ने बताया कि जिस शख्स की कार में मौत हुई है उसका नाम प्रवीण गहलोत था. जो नबादा इलाके का रहने वाला था. प्रवीण गहलोत एक नामी बदमाश था, जो मंजीत महल गैंग से ताल्लुक रखता था. वहीं प्रवीण को गोली मारने वाले बदमाश का नाम विकास दलाल था. विकास भी एक नामी बदमाश था. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

HIGHLIGHTS

  • गाड़ी में बैठे बदमाश को दूसरे बदमाश ने गोलियों से भून दिया
  • गोलियों की आवाज सुनकर मौके पर पुलिस पहुंची
  • बदमाश ने पुलिस पर भी गोली दागी, पुलिस ने बदमाश को ढेर कर दिया

Source : News Nation Bureau

PCR Dwarka dwarka news Firing delhi-police killing encounter
      
Advertisment