DUSU Elections Result 2025: कौन हैं बिहार की बेटी Deepika Jha, जिन्होंने जीता संयुक्त सचिव का चुनाव

DUSU Elections Result 2025: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) की ओर से संयुक्त सचिव पद की उम्मीदवार दीपिका झा को 21,825 वोट मिले.

author-image
Mohit Saxena
New Update

DUSU Elections Result 2025: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) की ओर से संयुक्त सचिव पद की उम्मीदवार दीपिका झा को 21,825 वोट मिले.

दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ (DUSU) चुनाव 2025 में बिहार की बेटी दीपिका झा ने शानदार जीत हासिल की. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) की ओर से संयुक्त सचिव पद की उम्मीदवार दीपिका झा को 21,825 वोट मिले. वहीं उनके प्रतिद्वंद्वी एनएसयूआई के लवकुश भदाना को 17,380 वोट पाए. दीपिका ने 4,445 वोटों  की शानदार बढ़त के साथ ये जीत अपने नाम की है. 

Advertisment

बिहार की निवासी दीपिका ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लक्ष्मीबाई कॉलेज से स्नातक किया. अब वो बौद्ध अध्ययन विभाग में पढ़ाई कर रही हैं. पढ़ाई के संग दीपिका सामाजिक कामों में काफी सक्रिय हैं. वह एबीवीपी के स्टूडेंट्स फॉर सेवा प्रोजेक्ट से संबंधित हैं. बस्ती की पाठशाला व ऋतुमति अभियान जैसे कार्यक्रमों में उन्होंने छात्रों को समाज में  बदलाव लाने के लिए प्रोत्साहित किया. 

दीपिका ने जताया विश्‍वास 

चुनाव से पहले दीपीका का कहना था कि उन्हें एबीवीपी ने मौका दिया है. इसके लिए वे शुक्रगुजार हैं. उन्हें पूरा यकीन था कि छात्रों का प्यार और समर्थन उन्हें मिलेगा. एबीवीपी 4-0 से जीत हासिल करेगी. उनकी ये बातचीत सच साबित हुई. उनकी मेहनत ने उन्हें DUSU की संयुक्त सचिव बनाया. 

delhi university elections delhi university
Advertisment