/newsnation/media/media_files/2025/07/15/delhi-university-admission-2025-07-15-15-21-47.jpg)
डीयू के इन कॉलेजों में कम नंबर पर भी मिलेगा एडमिशन Photograph: (Social Media)
DUSU Election: दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ के चुनाव बृहस्पतिवार को होंगे. छात्र संघ चुनाव में केंद्रीय पैनल के चार पदों और कॉलेज काउंसलरों को चुनने के लिए वोटिंग होगी. 52 कॉलेजों और केंद्रों में वोट डाले जाएंगे. दो शिफ्ट में वोटिंग होगी. मॉर्निंग कॉलेज सुबह 8.30 से दो बजे तक तो ईवनिंग कॉलेज दोपहर तीन बजे से रात साढ़े सात बजे तक वोट डाल सकते हैं. छात्र संघ चुनाव के इतिहास में पहली बार 2.75 लाख छात्र इस बार वोट डालेंगे.
ईवीएम-बैलेट पेपर से होंगे चुनाव
सेंट्रल पैनल के लिए ईवीएम से और कॉलेज काउंसलरों के लिए बैलेट पेपर से चुनाव होगा. चार पदों के लिए 21 उम्मीदवार मैदान में उतरे हैं. 52 काॅलेज और केंद्रों में ईवीएम के लिए 195 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. बैलेट पेपर के लिए 780 बूथ बनाए गए हैं. सेंट्रल पैनल की वोटिंग के लिए 700 ईवीएम का इस्तेमाल होगा. कॉलेज के छात्रों की संख्या के हिसाब से कॉलेजों में ईवीएम भेजी गईं हैं. एक हजार छात्रों के लिए एक ईवीएम भेजा गया है. मान लीजिए अगर किसी कॉलेज में छात्रों की संख्या छह हजार से अधिक है तो वहां सात ईवीएम भेजी गईं हैं.
कॉलेजों ने पूरी कर ली चुनाव की तैयारी
चुनाव के लिए कॉलेजों ने भी अपनी तैयारियां कर ली हैं. ईवीएम के लिए बूथ बन चुके हैं. बैलेट पेपर के लिए बॉक्स बना लिए गए हैं. दिव्यांग छात्रों के लिए कॉलेजों में अलग से बूथ बनाया गया है. रामजस कॉलेज में छात्र और छात्राओं के प्रवेश के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गई है. ऐसी ही व्यवस्था दिल्ली यूनिवर्सिटी के अमूमन कई कॉलेजों में की गई है. कुछ कॉलेजों में छात्राओं के लिए स्पेशल पिंक बूथ बनाए गए हैं. चुनाव के वजह से क्लासेज स्थागित की गईं हैं और कॉलेज ने इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी है.
चुनाव की निगरानी का जिम्मा किसके पास
कॉलेज के प्रोफेसरों और प्रिंसिपलों ने सभी छात्रों से अपील की है कि वे बढ़चढ़ कर चुनाव में भाग लें. चुनाव की निगरानी का जिम्मा चुनाव आयोग और प्रॉक्टर कार्यालय के ऊपर है. इनकी टीम मतदान पर नजर रखेंगे और सुरक्षित मतदान सुनिश्चित करेंगी.
इस आईडी को दिखाकर डाल पाएंगे वोट
चुनाव में वोट डालने के लिए वोटर कार्ड नहीं बल्कि कॉलेज के आईडी कार्ड की जरूरत होगी. वहीं पहले वर्ष के छात्र, जिनके आईडी कार्ड अब तक उन्हें मिले नहीं है. वे फीस की रसीद के साथ आधार, पेनकार्ड, वोटर आईडी या डीएल दिखाकर वोट कर सकते हैं. दूसरे, तीसरे और चौथे साल के छात्र-छात्राओं को मतदान करने के लिए कॉलेज आईडी कार्ड दिखाना जरूरी होगा.