Corona के चलते दिल्ली पुलिस के कामों में डिजिटलाइजेशन बढ़ा. पुलिस कमिश्नर ने 1 जून से निम्नलिखित पांच रजिस्टरों के मैनुअल रखरखाव को समाप्त करने का निर्णय लिया है. ये रजिस्टर अब केवल सीसीटीएनएस एप्लिकेशन में उपलब्ध डिजिटल प्रारूप में तैयार होंगे.
1. रोज़नामचा ’बी 'यानी दैनिक डायरी रजिस्टर
2. शिकायत रजिस्टर
3. गुम व्यक्ति रजिस्टर
4. पीसीआर कॉल रजिस्टर
5. कलंदरा रजिस्टर
Source : Avneesh Chaudhary