DTC एसी बसों में यात्रा हुई मंहगी, जाने क्या होगा किराया?

डीटीसी की एसी बस ने अपना न्यूनतम किराया 10 रूपये से बढाकर 11 रूपये कर दिया है।

डीटीसी की एसी बस ने अपना न्यूनतम किराया 10 रूपये से बढाकर 11 रूपये कर दिया है।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
DTC एसी बसों में यात्रा हुई मंहगी, जाने क्या होगा किराया?

File Photo- Getty images

दिल्ली के एसी बस में यात्रा करने के लिए अब आपको पहले के मुक़ाबले ज़्यादा जेब ढीली करनी होगी। डीटीसी की एसी बस ने अपना न्यूनतम किराया 10 रूपये से बढाकर 11 रूपये कर दिया है। जबकि अधिकतम किराया पहले के मुक़ाबले 2 रूपये अधिक हुए हैं यानि की अब 25 रूपये के बजाय 27 रूपये चुकाने होंगे।
क्या है वर्तमान किराया
0-4, किलो मीटर के लिए-10
4-8, किलो मीटर के लिए-15
8-12, किलो मीटर के लिए-20
20 किलो मीटर से ज़्यादा के लिए-25

Advertisment

मूल्य बढ़ने के बाद किराया
0-4, किलो मीटर के लिए-11
4-8, किलो मीटर के लिए-16
8-12, किलो मीटर के लिए-22
20 किलो मीटर से ज़्यादा के लिए-27

Source : News Nation Bureau

DTC ac buses Increase fare
Advertisment