Advertisment

DSGPC Chunav: शिरोमणि अकाली दल (बादल) चुनाव जीत की राह पर

ल 46 सीटों वाली कमिटी पर SAD ही काबिज है. DSGMC दिल्‍ली के रकाबगंज और बंगला साहिब गुरुद्वारे के अलावा अन्‍य कई धर्मस्‍थलों, शिक्षण संस्‍थानों, अस्‍पतालों का भी प्रबंधन करती है. DSGPC के चुनाव हर चार साल में होते हैं.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
DSGMC

DSGPC Chunav: सरदार मनजिंदर सिंह सिरसा हारे चुनाव( Photo Credit : न्यूज नेशन ब्यूरो )

Advertisment

दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (डीएसजीपीसी) की 46 सीटों के लिए मतगणना जारी है. दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के मौजूद अध्यक्ष सरदार मनजिंदर सिंह सिरसा चुनाव हार गए हैं. सिरसा काउंटिंग सेंटर छोड़ के निकले और हार स्वीकार की. कुछ देर में औपचारिक घोषणा होगी. चुनाव में शिरोमणि अकाली दल (SAD) को बहुमत हासिल हो चुका है. मतों की गिनती सुबह 8 बजे शुरू हो गई थी. फिलहाल 46 सीटों वाली कमिटी पर SAD ही काबिज है. DSGMC दिल्‍ली के रकाबगंज और बंगला साहिब गुरुद्वारे के अलावा अन्‍य कई धर्मस्‍थलों, शिक्षण संस्‍थानों, अस्‍पतालों का भी प्रबंधन करती है. DSGPC के चुनाव हर चार साल में होते हैं.

दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी चुनाव में बड़ा उलटफेर हुआ है. दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के मौजूदा अध्यक्ष सरदार मनजिंदर सिंह सिरसा 525 वोटों से चुनाव हार गए हैं. पंजाबी बाग वार्ड से सरदार हरविंदर सिंह सरना ने मनजिंदर सिरसा को कड़े मुकाबले में शिकस्त दी. हालांकि, मनजिंदर सिंह सिरसा की पार्टी शिरोमणि अकाली दल (बादल) चुनाव जीत की राह पर है.

अभी तक 46 में से 27 सीटों के रुझान आए हैं. 20 पर अकाली दल बादल आगे, सरना दल 5 पर, जागो 1 पर और इंडिपेंडेंट 1 पर आगे है. शाम पांच बजे तक रिजल्ट आने की उम्मीद है. 

Source : News Nation Bureau

DSGMC Chunav Sardar Manjinder Singh Sirsa
Advertisment
Advertisment
Advertisment