/newsnation/media/media_files/2025/11/24/delhi-aiims-2025-11-24-21-47-42.jpg)
राजधानी दिल्ली स्थित एम्स की आंतरिक शिकायत समिति ने कार्डियक सर्जरी विभाग के प्रोफेसर डॉ. ए.के. बिसोई को महिला नर्सिंग कर्मचारी के साथ कथित दुर्व्यवहार के आरोपों से क्लीन चिट दे दी है। समिति ने अपनी जांच रिपोर्ट एम्स प्रबंधन को सौंप दी है। रिपोर्ट आने के बाद डॉ. बिसोई को राहत तो मिली है, लेकिन एम्स प्रशासन ने अभी तक उनके खिलाफ की गई कार्रवाई वापस नहीं ली है। इस मामले पर प्रशासन फिलहाल कोई टिप्पणी करने को तैयार नहीं है।
क्या है पूरा मामला
गौरतलब है कि डॉ. बिसोई पर एक महिला नर्सिंग कर्मचारी ने दुर्व्यवहार, गाली-गलौज और आपत्तिजनक भाषा इस्तेमाल करने का आरोप लगाया था। नर्सिंग यूनियन ने भी उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। इसके बाद 11 अक्टूबर को एम्स प्रशासन ने आदेश जारी कर उन्हें विभागाध्यक्ष के पद से हटा दिया था।
इस निर्णय के बाद एम्स फैकल्टी एसोसिएशन और नर्सिंग यूनियन आमने-सामने आ गए। फैकल्टी एसोसिएशन का आरोप था कि जांच पूरी होने से पहले ही डॉ. बिसोई पर कार्रवाई कर दी गई और उन्हें अपना पक्ष रखने का अवसर भी नहीं दिया गया। मामला यौन उत्पीड़न से संबंधित आंतरिक समिति को भेजा गया था। सभी पक्षों को सुनने के बाद समिति ने अपनी रिपोर्ट में डॉ. बिसोई को क्लीन चिट दे दी, जिसे एम्स निदेशक को सौंप दिया गया है।
बता दें कि सभी पक्षों को सुनने के बाद ही समिति की ओर से रिपोर्ट निदेशक को भेजी गई. इस रिपोर्ट में ये जानकारी थी कि आरोप सिद्ध नहीं हुए. इसके साथ ही डॉ. एके बिसोई को पूरी तरह क्लीन चिट मिली. अब सबकी नजर प्रशासन के अगले एक्शन पर है. साथ ही फैकल्टी एसोसिएशन और नर्सिंग यूनियन इस फैसले पर क्या रिएक्शन देती है इस पर भी निगाहें टिकी हुई हैं.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us