युवक की पीठ में घुस गई थी 6 सेमी लंबी छड़, भगवान के रूप में डॉक्टर्स ने बचाई जान

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भगवान के रूप में डॉक्टर्स ने एक व्यक्ति को मौत से मुंह से बचा लिया.

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भगवान के रूप में डॉक्टर्स ने एक व्यक्ति को मौत से मुंह से बचा लिया.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
operation

युवक की पीठ में घुस गई थी 6 सेमी लंबी छड़, डॉक्टर्स ने बचाई जान( Photo Credit : फाइल फोटो)

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में भगवान के रूप में डॉक्टर्स ने एक व्यक्ति को मौत से मुंह से बचा लिया. एक अस्पताल में डॉक्टरों ने 19 वर्षीय एक व्यक्ति की पीठ में घुसी छह इंच लंबी लोहे की नुकीली छड़ निकाल कर उसकी जान बचा ली. मुकुल नाम के व्यक्ति की पीठ को भेदते हुए यह छड़ उसके सीने तक पहुंच गई थी. उसे अस्पताल के आपातकालीन विभाग में 15 नवंबर को भर्ती कराया गया था.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः अवैध संबंधों में रुकावट बन रहा था पति, महिला ने प्रेमी को बुलाकर...

डॉक्टरों ने बताया कि उसकी पीठ में 6-7 सेंटीमीटर लंबी छड़ घुसी हुई थी. इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल के आपातकालीन विभाग की अध्यक्ष डॉ प्रियदर्शिनी सिंह ने कहा, 'सबसे बड़ी चुनौती यह थी कि (शल्य चिकित्सा की) सभी प्रक्रिया उसे (मुकुल को) पेट के बल लिटाकर ही करनी थी...अगर उचित सावधानी के बिना छड़ निकालने की कोशिश की जाती तो खून बहने से कुछ ही मिनटों में उसकी मौत हो सकती थी.'

यह भी पढ़ेंः पुलिसवाली मां बन रही थी बेटी के प्यार में रोड़ा, नाबालिग ने उठाया ये खौफनाक कदम

ऑपरेशन और उपचार के बाद मुकुल की हालत में धीरे-धीरे सुधार हुआ और उसे 18 नवंबर को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. मुकुल के पिता ने कहा कि उनके पुत्र का तुरंत उपचार किया गया और डॉक्टरों का आभार जताने के लिए उनके पास शब्द नहीं हैं.

Source : Bhasha

delhi Delhi news in hindi
Advertisment