दिल्ली में जैसे-जैसे कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, लोगों का नियमों के प्रति गैर जिम्मेदार रहना चिंताजनक है. यही वजह है दिल्ली ट्रैफिक पुलिसकर्मी लोगों को उन नियमों के प्रति जागरूक कर रहे हैं और आवश्यकता पड़ने पर कार्रवाई भी की जा रही है. नियम है कि एक कार के अंदर सिर्फ दो ही लोग बैठ सकते हैं वह भी एक ड्राइविंग सीट पर और दूसरा उसके पीछे. इसके साथ ही दो पहिया वाहन पर एक ही शख्स के चलने की इजाजत है.
यह भी पढ़ेंः नोएडा जिला अस्पताल की आया कोरोना पॉजिटिव, 24 घंटे में होती थी 15 डिलीवरी, मचा हड़कंप
इस तरह से वाहनों पर भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा सकता है. लेकिन सड़कों पर जो वाहन चल रहे हैं उनमें इस नियम का उल्लंघन देखा जा रहा है. लक्ष्मी नगर मेट्रो स्टेशन के नीचे ट्रैफिक पुलिस कर्मी ऐसे लोगों को हिदायत देते नजर आए. बहुत सारे लोगों को कार की अगली सीट से उतारकर पिछली सीट पर बैठाया. कोरोना वायरस को लेकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जा रहा है. देशभर में लॉकडाउन घोषित किया गया है. जरूरी सेवाओं से जुड़े लोगों को ही बार जाने की इजाजत है. इसके बाद भी लोग लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः COVID-19: संक्रमण के फैलाव के पीछे दिल्ली सरकार की लापरवाही, हरियाणा सरकार का हमला
दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और मुख्यमंत्रियों के बीच वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से हो रही बैठक खत्म हो गई. बैठक में कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने टेस्टिंग किट की समस्या को उठाया. कई मुख्यमंत्रियों ने लॉकडाउन बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार को सुझाव भी दिए. इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, लॉकडाउन का प्रभाव पड़ा और हमें उसका काफी लाभ मिला है. हमारे सामूहिक प्रयासों का कुछ हद तक असर दिख रहा है. लॉकडाउन खोले जाने के लेकर राज्यों को रणनीति बनानी पड़ेगी.
Source : News State