दिल्ली में इंडिया गेट के पास भारी जाम लगने के बाद बंद किए गए पांचों मेट्रो स्टेशनों को खोल दिया

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने 5 मेट्रो स्टेशनों को बंद कर दिया है. केंद्रीय सचिवावय, उद्योग भवन, प्रगति मैदान, खान मार्केट और मंडी हाउस के एंट्री और एग्जिट गेट बंद कर दिया गया है.

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने 5 मेट्रो स्टेशनों को बंद कर दिया है. केंद्रीय सचिवावय, उद्योग भवन, प्रगति मैदान, खान मार्केट और मंडी हाउस के एंट्री और एग्जिट गेट बंद कर दिया गया है.

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
DMRC Pure Play Credit Card Topup

प्रतीकात्मक फोटो( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने 5 मेट्रो स्टेशनों को बंद कर दिया है. केंद्रीय सचिवावय, उद्योग भवन, प्रगति मैदान, खान मार्केट और मंडी हाउस के एंट्री और एग्जिट गेट बंद कर दिया गया है. यात्री केंद्रीय सचिवालय और मंडी हाउस पर सिर्फ इंटरचेंज कर सकते हैं. इंडिया गेट के आसपास भारी जाम लग गया है. जिसको देखते हुए ट्रैफिक पुलिस की सलाह पर डीएमआरसी ने 5 मेट्रो को बंद कर दिया है. नव वर्ष की शुभ अवसर पर लोग इंडिया गेट का दीदार करने गए थे, लेकिन उसके आसपास भारी जम लग गया है.

Advertisment

लोगों को निकलने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मेट्रो इन स्टेशनों पर नहीं रुक रही है. भीड़ ज्यादा बढ़े नहीं इसके लिए मेट्रो स्टेशनों को बंद कर दिया है.नई साल की पहली शाम पर भारी जाम लग गया है. इंडिया गेट और बारापुला रोड के आसपास लोगों का निकलना भारी मुश्किल हो गया है. अगर आप दिल्ली में रहते हैं और बाहर निकलने की सोच रहे हैं तो आप पहले ट्रैफिक जाम देखकर ही निकलें. नहीं तो काफी परेशानी हो सकती है.

जाम हटने के बाद डीएमआरसी ने पांचों मेट्रो स्टेशनों को खोल दिया है. मेट्रो अब इन स्टेशनों पर रुक रही है. पहले की तरह अब सेवाएं सामान्य हो गए हैं. अब लोगों को ज्यादा परेशानी नहीं होगी. 

Source : News Nation Bureau

Delhi Metro dmrc Trafic Jam
Advertisment