दिल्ली के पश्चिम विहार ईस्ट थाना इलाके में चली गोली. गोलीबारी में एक लड़के को लगी गोली. जानकारी के अनुसार, घायल का नाम आदित्य बताया जा रहा है जिसके पैर में गोली लगी.दो बच्चों के आपसी विवाद इस गोलीबारी का कारण बना. आरडब्ल्यूए के लोग दो बच्चों आपसी विवाद को सुलझाने की कोशिश में लगे थे. इतने में गोली पास के ही एक बच्चे को लग गई, जिसे नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
पश्चिम विहार ईस्ट थाना इलाके में फायरिंग की घटना सामने आई है. पूरा मामला BG 6 महालक्ष्मी अपार्टमेंट का है. यहां पर कुछ बच्चों में आपसी विवाद और गाली गलौज हो रही थी. इसी दौरान स्थानीय लोगों ने उन्हें समझाने का प्रयास किया, लेकिन गाली गलौज कर रहे एक बच्चे ने अपने पिता को कॉल कर दिया और तुरंत उसका पिता मौके पर पहुंचा. तभी गुस्साए उस बच्चे के पिता ने तुरंत अपनी पिस्टल निकाली और एक शख्स पर फायरिंग करने की कोशिश की.
गनीमत रही कि उस व्यक्ति ने पिस्टल को नीचे कर दिया और गोली जमीन पर जा लगी, जिसके बाद फिर गोली चलाई गई. लेकिन यह एक तीसरे बच्चे को जा लगी, जिसका इस विवाद या मामले से कोई लेना देना नहीं था. गोली चलने से वो घायल हो गया. इसे इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद लोगों ने इस घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को मौके पर ही दबोच लिया और उनकी पिस्टल को अपने कब्जे में ले लिया.
इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और लोगों ने दोनों आरोपियों और वारदात में इस्तेमाल पिस्टल को पुलिस को सौंप दिया. घटना के बाद लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ और लोगों में स्थानीय पुलिस के खिलाफ गुस्सा देखने को मिल रहा है.