दिल्ली में देखिए 6.5 करोड़ साल पुराना डायनासोर का अंडा, क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स?

खान मंत्रालय के जूलॉजिकल सर्वे आफ इंडिया के पास डायनासोर के इन दो अंडों के अलावा भी विभिन्न दिलचस्प चीज हैं. जैसे भारत में पाए गए सबसे पुराने उल्का पिंड से लेकर 2012 में गिरे सबसे नए उल्का पिंड के अवशेष तक जिसमें पृथ्वी के वायुमंडल से जली हुई स्थिति भी नजर आती है.

खान मंत्रालय के जूलॉजिकल सर्वे आफ इंडिया के पास डायनासोर के इन दो अंडों के अलावा भी विभिन्न दिलचस्प चीज हैं. जैसे भारत में पाए गए सबसे पुराने उल्का पिंड से लेकर 2012 में गिरे सबसे नए उल्का पिंड के अवशेष तक जिसमें पृथ्वी के वायुमंडल से जली हुई स्थिति भी नजर आती है.

author-image
Mohit Sharma
New Update
dinosaur egg

दिल्ली में देखिए 6.5 करोड़ साल पुराना डायनासोर का अंडा, क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स

(रिपोर्ट- राहुल डबास)

Advertisment

डायनासोर को लेकर प्रथम दृष्टि में हमारे जहां में अमेरिका का जुरासिक पार्क आता है और ऐसे खतरनाक डायनासोर जो बड़े-बड़े जीव को जिंदा चबा जाए, लेकिन जुरासिक युग के शाकाहारी डायनासोर भारत में भी पाए जाते हैं. तेलंगाना से लेकर महाराष्ट्र तक ऐसे वेजीटेरियन डायनासोर के विभिन्न प्रजातियां मिलती हैं. हमारे संवाददाता राहुल दिवस के हाथों में जो अंडा है ,दरअसल यह लगभग 6:30 करोड़ साल पुराना है, ठीक उसी समय का जब मेक्सिको की खाड़ी के पास वह उल्का पिंड गिरा था, जिसकी वजह से पृथ्वी से डायनासोर का विनाश हो गया था, यानी शायद यह डायनासोर का आखिरी अंडा है. इसके बाद डायनासोर जीव समूह लुप्त हो गए. गौरतलाप है, कि डायनासोर 25 करोड़ से लेकर के 6 करोड़ वर्ष पुराने माने जाते हैं.

दो अंडों के अलावा भी विभिन्न दिलचस्प चीज

खान मंत्रालय के जूलॉजिकल सर्वे आफ इंडिया के पास डायनासोर के इन दो अंडों के अलावा भी विभिन्न दिलचस्प चीज हैं. जैसे भारत में पाए गए सबसे पुराने उल्का पिंड से लेकर 2012 में गिरे सबसे नए उल्का पिंड के अवशेष तक जिसमें पृथ्वी के वायुमंडल से जली हुई स्थिति भी नजर आती है.

आकर्षण का केंद्र शीला बनी हुई है

इसके अलावा भी आकर्षण का केंद्र वह शीला बनी हुई है, इसी मैसूर के शीला से अयोध्या में राम मंदिर के रामलीला विराजमान की मूर्ति को तराशकर बनाया गया था. इस शिला की विशेषता यह है कि जैसे-जैसे इसे तराशा जाता है वैसे-वैसे नकाशी के साथ पत्थर का रंग काला पड़ने लगता है, जो देखने में बेहद मनमोहक लगता है. यह सभी वस्तुएं प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में खान मंत्रालय की तरफ से सार्वजनिक प्रस्तुति के लिए रखी गई है.

dinosaur egg
      
Advertisment