/newsnation/media/post_attachments/images/2017/10/17/65-pollution.jpg)
प्रदूषण पर लगाम के लिए बड़ा कदम (फाइल फोटो)
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए डीजल जनरेटर पर रोक लगा दी गई है। मंगलवार को पर्यावरण प्रदूषण निवारण और नियंत्रण प्राधिकरण ने राष्ट्रीय राजधानी में डीजल जनरेटर को प्रतिबंधित कर दिया। हालांकि प्राधिकरण ने मेट्रो और अस्पतालों को जनरेटर चलाने के लिए छूट दी है।
पर्यावरण प्रदूषण निवारण और नियंत्रण प्राधिकरण ने कहा, 'डीजल जनरेटर से निकला हुआ धुंआ 'रेड जोन' में पहुंच कर प्रदूषण फैलाता है।'
Diesel generators banned in Delhi as Air Quality enters 'Red Zone',metro&hospitals exempted: Environment Pollution Prevention& Control Auth.
— ANI (@ANI) October 17, 2017
हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने प्रदूषण रोकने के प्रयास के तहत दिवाली के दौरान दिल्ली-एनसीआर में पटाखों की बिक्री पर अस्थायी प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया था।
और पढ़ें: दिल्ली के इंडिया गेट पर युवक ने की आत्मदाह की कोशिश, RML में भर्ती
Source : News Nation Bureau