नोटबंदी के फैसले का विरोध कर रही आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के उपमुख्य मत्री मनीष सिसोदिया को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। सिसोदिया आम आदमी पार्टी के संसद घेराव मार्च का नेतृत्व कर रहे थे।
आप लगातार केंद्र सरकार के नोटबंदी के फैसले का विरोध कर रही है। पार्टी का कहना है कि सरकार का यह कदम कॉरपोरेट घरानों की मदद करने के लिए है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवा ने कहा था कि यह फैसला मोदी जी ने अपने कुछ चहेतों को मदद पहुंचाने के लिए लिया था।
दिल्ली सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री गोपाल राय ने मनीष सिसोदिया के गिरफ्तारी की निंदा की और कहा गिरफ्तारियों से नोटबंदी करने वालों के खिलाफ आंदोलन नहीं रुकेगा।
नोटबंदी के खिलाफ मार्च कर रहे Dy. CM @msisodia गिरफ्तार । गिरफ्तारियों से नहीं रुकेगा देश को बर्बाद करने वाले नोटबंदी के खिलाफ आंदोलन pic.twitter.com/eAbcZf9uGM
— Gopal Rai (@AapKaGopalRai) November 22, 2016