/newsnation/media/post_attachments/images/2022/11/07/gopalrai-52.jpg)
(source : IANS)( Photo Credit : Twitter)
राष्ट्रीय राजधानी की वायु गुणवत्ता में सुधार होने के बीच दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने सोमवार को घोषणा की है कि शहर में प्राथमिक स्कूल बुधवार से फिर से खुलेंगे, जबकि ट्रक के प्रवेश पर प्रतिबंध भी हटा लिया गया है. मंत्री ने यह भी बताया कि ओपन-एयर गतिविधियों पर भी प्रतिबंध हटाया जा रहा है. एक मीडिया ब्रीफिंग को संबोधित करते हुए राय ने सरकारी कर्मचारियों के लिए 50 प्रतिशत घर से काम करने की नीति को भी रद्द कर दिया और कार्यालय सोमवार से पूरी क्षमता के साथ काम करना शुरू कर देंगे.
दिल्ली में पिछले कुछ दिनों में प्रदूषण का स्तर एक्यूआई 450 को पार कर गया था, जिसके चलते सीएक्यूएम (वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग) ने ग्रेप के चौथे चरण को लागू करने का निर्देश दिया था, जिसके तहत ट्रकों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा था, प्राथमिक स्कूलों को बंद कर दिया गया था और 50 सरकारी दफ्तरों में वर्क फ्रॉम होम का शत-प्रतिशत निर्देश दिया गया था. हालांकि, कल (रविवार) से हवा की गुणवत्ता में तेजी से सुधार हो रहा है और अब एक्यूआई 350 पर पहुंच गया है, हवा की दिशा बदल गई है. इसे देखते हुए सीएक्यूएम ने चरण चार के उपायों को वापस लेने का फैसला किया है.
Ban on entry of trucks into Delhi lifted. Directions for work from home amended and offices functioning at full capacity from today. Ban on construction work related to highway, road, flyover, overbridge, pipeline, power transmission lifted: Delhi Environment Minister Gopal Rai pic.twitter.com/gbatoLtVzG
— ANI (@ANI) November 7, 2022
राय ने यह भी कहा कि जीआरएपी के तीसरे चरण के तहत रेलवे, मेट्रो, एयरपोर्ट, रक्षा, अस्पताल को छोड़कर अन्य सभी निर्माण कार्यों पर रोक रहेगी. उन्होंने कहा, बीएस-3 पेट्रोल और बीएस-4 डीजल वाहनों पर प्रतिबंध जारी रहेगा. राय की घोषणा सीएक्यूएम द्वारा एनसीआर में जीआरएपी 4 उपायों को रद्द करने के एक दिन बाद आई है.
Source : IANS