बुराड़ी हत्याकांड: तीस हजारी कोर्ट में रविवार को पेश होगा आरोपी सुरेंद्र

पुलिस के मुताबिक 2012 से 2015 तक दोनों में दोस्ती थी, लेकिन 2015 में करुणा सुरेंद्र से अलग हो गयी।

पुलिस के मुताबिक 2012 से 2015 तक दोनों में दोस्ती थी, लेकिन 2015 में करुणा सुरेंद्र से अलग हो गयी।

author-image
Deepak K
एडिट
New Update
बुराड़ी हत्याकांड: तीस हजारी कोर्ट में रविवार को पेश होगा आरोपी सुरेंद्र

Source-Facebook

राजधानी दिल्ली को दहला देने वाला बुराड़ी हत्याकांड के आरोपी सुरेंद्र को 4 दिन की रिमांड के बाद रविवार को तीस हजारी कोर्ट में पेश किया जाएगा।

Advertisment

पुलिस के मुताबिक 2012 से 2015 तक दोनों में दोस्ती थी, लेकिन 2015 में करुणा सुरेंद्र से अलग हो गयी।

पुलिस की तफ्तीश में पता चला है कि करुणा और सुरेंद्र 2012 से एक दूसरे को जानते थे। तब करुणा सुरेंद्र के एक कंप्यूटर इंस्टिट्यूट में पढने जाती थी। वहीं से दोनों के बीच दोस्ती हुई और फिर दोनो एक साथ रिलशनशिप में आ गए। दोनों साथ-साथ घूमते थे। यहां तक कि करुणा ने अपनी फेसबुक वॉल पर दोनों की सेल्फी भी पोस्ट की हुई थीं।

लेकिन कुछ समय से करुणा ने सुरेन्द्र से दूरियां बना ली थी।

सूत्रों की माने तो सुरेंद्र ने 20 सितम्बर की सुबह करुणा को जी.टी.बी. नगर मेट्रो स्टेशन पर मिलने के लिये बुलाया था। वहां पर दोनों के बीच झगड़ा हुआ, जिसके बाद करुणा वापस चली गई।

बाद में आरोपी सुरेंद्र बाइक पर सवार होकर पहले ही बुराड़ी के लेबर चौक पहुंच गया और वहां उसने करुणा पर चाकू से ताबड़तोड़ वार करना शुरू कर दिया।

बताया जा रहा है कि पुलिस इस मामले को जल्द से जल्द निपटाने के लिए फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई करने की मांग करेगी। 

Source : News Nation Bureau

burari murder case
Advertisment