/newsnation/media/media_files/2024/12/19/BcLlJQqTPrcaISIBlKGE.jpg)
delhi pollution (social media)
दिल्ली की हवा की गुणवत्ता गुरुवार को 'गंभीर' रही. सुबह 9 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 450 दर्ज किया गया. हालांकि पूरे शहर में मध्यम कोहरा देखा गया. दिल्ली का AQI सोमवार देर रात 'गंभीर' स्तर पर पहुंच गया. तभी से शांत हवाओं और कोहरे के कारण इस श्रेणी में बना हुआ है. इसके कारण सोमवार से एनसीआर में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (जीआरएपी) के चरण 3 और 4 को लागू किया गया. इसमें निर्माण और विध्वंस गतिविधियों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया. बीएस 3 पेट्रोल और बीएस 4 डीजल चार पहिया वाहनों पर प्रतिबंध लगाने समेत क्षेत्र में कई वाहन पर प्रतिबंध लगाया गया है.
ये भी पढे़ं: संसद में धक्का-मुक्की को लेकर राहुल गांधी के खिलाफ FIR दर्ज, जानें कौन सी धाराएं लगाई
शहर में मध्यम कोहरा देखा जा रहा है
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि गुरुवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यह सामान्य से तीन डिग्री कम है. एक दिन पहले यह 7.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गय था.मौसम विभाग के अफसरों ने बताया कि शहर में मध्यम कोहरा देखा जा रहा है. सुबह के करीब साढ़े सात बजे सफदरजंग में सबसे कम दृश्यता 250 मीटर दर्ज की गई. पालम में यह 500 मीटर था. इसकी तुलना में बुधवार को सबसे कम दृश्यता सफदरजंग में 100 मीटर थी. वहीं पालम में 300 मीटर थी.
शुरुआत में प्रदूषण का स्तर काफी गिरा
दिल्ली एनसीआर में दिसंबर की शुरुआत में प्रदूषण का स्तर काफी गिरा. मगर हवाओं की रफ्तार कम होने के कारण प्रदूषण का स्तर तेजी से बढ़ गया. कुछ जगहों पर धुंध का भी असर देखा गया. ऐसे में प्रदूषण की वजह से दृश्यता पर भी असर देखा गया.