logo-image

दिल्ली में वायु गुणवत्ता 'गंभीर श्रेणी' में पहुंची, स्मॉग ने बढ़ाई लोगों की मुसीबत

दिवाली के बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों की हवा में जहर सा घुल गया है. दिल्ली में चारों और हवा में धुंआ नजर आ रहा है, जिसकी वजह से विजिबिलिटी लगभग जीरो के पार पहुंच गई है.

Updated on: 28 Oct 2022, 09:45 PM

New Delhi:

दिवाली के बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों की हवा में जहर सा घुल गया है. दिल्ली में चारों और हवा में धुंआ नजर आ रहा है, जिसकी वजह से विजिबिलिटी लगभग जीरो के पार पहुंच गई है. राजधानी में जहरीली हुई इस प्रदूषित हवा की वजह से लोगों के सांस तक लेने में मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है. इसके साथ ही लोगों को आंखों में जलन भी महसूस हो रही है. डॉक्टरों ने इस प्रदूषित हवा को स्वास्थ्य के लिए काफी हानिकारक बताया है. आपको बता दें कि दिल्ली में दिवाली पर पटाखों की बिक्री के बैन कर दिया गया था, बावजूद यहां कि आबोहवा खराब हो गई है. सरकार की मानें तो दिल्ली के बिगड़े प्रदूषण में आसपास के राज्यों जैसे हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश में किसानों द्वारा जलाई जा रही पराली के कारण राजधानी का यह हाल हुआ है.

  • आनंद विहार में PM10- 575 और PM2.5- 188 ( सामान्य से 5.5 गुना ज्यादा )
  • जहांगीरपुरी में PM10- 410 और PM2.5- 230 दर्ज 
  • पंजाबी बाग में PM10- 440 और PM2.5- 206 ( सामान्य से 4 गुना ज्यादा )
  • द्वारका में PM10- 565 और PM2.5- 244 के स्तर पर
  • मेजर ध्यानचंद स्टेडियम (इंडिया गेट) पर PM10- 342 और PM2.5- 199 दर्ज
  • ओखला, आरकेपुरम, पटपड़गंज में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर