New Update
/newsnation/media/media_files/2025/02/12/uhVAEyXDeGdyXbrvAa43.jpg)
दिल्ली में बढ़ा तापमान Photograph: (Social Media)
Delhi Pollution: दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) की हालिया रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2025 के पहले आठ महीनों (जनवरी-अगस्त) के दौरान दिल्ली की वायु गुणवत्ता में सुधार दर्ज किया गया है. यह सुधार पिछले आठ वर्षों (2018 से 2025) में सबसे बेहतर साबित हुआ है, यदि 2020 को छोड़ दें, जब कोविड-19 लॉकडाउन के कारण प्रदूषण स्तर असामान्य रूप से कम हो गया था.
Advertisment
• इस वर्ष जनवरी से अगस्त तक दिल्ली का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 172 दर्ज किया गया, जो 2024 में 187, 2023 में 174 और 2022 में 194 था.
• वर्ष 2018 में यह औसत 203 था, जबकि 2019 में 199 और 2021 में 192.
• अगस्त 2025 में दिल्ली का औसत AQI 89 रहा, जो 2024 में 72, 2023 में 116 और 2018 में 111 था.
• अगस्त 2025 में 23 दिन “संतोषजनक से अच्छा” श्रेणी में रहे, जबकि 2018 में ऐसे केवल 19 दिन, 2021 में 11 दिन और 2023 में महज 8 दिन रहे थे.
• 2025 के जनवरी-अगस्त की अवधि में दिल्ली ने एक भी दिन “Severe” (400 से अधिक AQI) श्रेणी नहीं देखी.
• तुलना करें तो 2018, 2019, 2021 और 2023 में ऐसे कई दिन दर्ज किए गए थे.
• इस साल (जनवरी-अगस्त 2025) में PM2.5 का औसत स्तर 74 µg/m3 रहा, जो 2018 (95 µg/m3) और 2019 (91 µg/m3) की तुलना में काफी कम है.
• इसी अवधि में PM10 का औसत स्तर 169 µg/m3 रहा, जबकि 2018 में यह 221 और 2019 में 206 था.
CAQM का कहना है कि यह सुधार अनुकूल मौसमी परिस्थितियों और सभी एजेंसियों के प्रयासों का परिणाम है. आयोग ने यह भी स्पष्ट किया कि आने वाले समय में प्रदूषण नियंत्रण के उपाय और कड़े किए जाएंगे ताकि वायु गुणवत्ता में और अधिक सुधार हो सके.