/newsnation/media/post_attachments/images/2023/07/11/delhi-old-yamuna-bridge-27.jpg)
Delhi Old Yamuna Bridge( Photo Credit : File Photo)
Delhi Flood: दिल्ली में युमना का जलस्तर खतरे के निशान के ऊपर निकल गय है. इसी बीच दिल्ली के पुराने यमुना ब्रिज से रेल यातायात रोक दिया गया है. उत्तर रेलवे के मंगलवार (11 जुलाई) को सुबह 6 बजे से 11 बजे के बीच यमुना के पुराने ब्रिज से ट्रेनों के आवागमन को अस्थाई रूस से निलंबित करने का फैसला लिया है. यमुना का बढ़ते जलस्तर को देखते हुए पुराने यमुना ब्रिज पर रेल यातायात बंद किया गया है. उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के मुताबिक, यह आदेश आज (मंगलवार) 11 जुलाई की सुबह 6 बजे से प्रभावी कर दिया गया है.
बता दें कि हरियाणा के हथिनी कुंड से भारी मात्रा में पानी छोड़े जाने से दिल्ली में मंगलवार दोपहर तक यमुना का जल स्तर खतरे के निशान पहुंचने की संभावना जताई गई थी लेकिन दिल्ली में मंगवार सुबह में ही यमुना का जलस्तर 206.24 मीटर पहुंच गया है. जबकि दिल्ली में बाढ़ का उच्च स्तर 207.49 मीटर पर है. बता दें कि राजधानी दिल्ली में एक ही दिन में भारी बारिश के चलते 107 मिमी बारिश दर्ज की गई.
Delhi: Rail traffic over the old Yamuna bridge, temporarily suspended since 06.00 a.m today--July 11: Northern Railway
— ANI (@ANI) July 11, 2023
ये भी पढ़ें: Weather Update: यूपी-बिहार समेत इन 10 राज्यों के लिए IMD ने जारी किया अलर्ट, दिल्ली में बाढ़ का खतरा
यमुना का जलस्तर बढ़ने से परेशान लोग
राजधानी दिल्ली में यमुना का जलस्तर खतरे के निशान के ऊपर निकल चुका है. इसके बाद राजधानी के निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. इसके बाद निचले इलाकों में रहने वाले लोगों ने पलायन करना शुरु कर दिया है. दिल्ली के खादर क्षेत्र में रहने वाले लोग सड़क किनारे रहने को मजबूर हो गए हैं. बता दें कि पिछले चार दिनों से दिल्ली में हो रही भारी बारिश के चलते तमाम सड़कों पर पानी भर गया है और कई इलाकों में जाम की लग गया है. सड़क से लेकर यमुना नदी तक पानी के बहाव के रास्ते बंद होने से जलभराव की समस्या पैदा हो गई है.
HIGHLIGHTS
- दिल्ली में खतरे के निशान से ऊपर निकाल यमुना का पानी
- पुराने यमुना ब्रिज पर रेल यातायात निलंबित
- मंगलवार सुबह 6 बजे से निलंबित किया गया रेल यातायात
Source : News Nation Bureau