/newsnation/media/post_attachments/images/2023/08/15/delhi-yamuna-water-level-92.jpg)
दिल्ली में फिर बढ़ा यमुना का जलस्तर( Photo Credit : Social Media)
Delhi Yamuna Water Level: हिमाचल प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश हो रही है. जिसका असर अब दिल्ली में भी देखने को मिल रहा है. दरअसल, दिल्ली में एक बार फिर से यमुना का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर निकल गया है. मंगलवार रात 10 बजे राजधानी में यमुना का जलस्तर 205.39 मीटर पहुंच गया. जो पुराने रेलवे ब्रिज पर दर्ज किया गया. बता दें कि दिल्ली में यमुना के जलस्तर का खतरे का निशान 205.33 मीटर पर हैं, इसके अभी और बढ़ने की संभावना जताई जा रही है. हालांकि सिंचाई व बाढ़ नियंत्रण विभाग के अधिकारियों का कहना है कि स्थिति पर नजर रखी जा रही है और पिछले माह की तरह स्थिति गंभीर होने की संभावना नहीं है.
बता दें कि सोमवार शाम सात बजे पुराना लोहा पुल के पास यमुना का जलस्तर 203.37 मीटर मापा गया था. जो मंगलवार सुबह बढ़कर 204 मीटर के ऊपर पहुंच गया. उसके बाद शाम सात बजे यमुना का जलस्तर 205.03 मीटर मापा गया.
Delhi | Water-level in Yamuna River rises above the danger mark of 205.33 meters, recorded at 205.39 meters at the old railway bridge at 10pm today.
— ANI (@ANI) August 15, 2023
हथनी कुंड बैराज से छोड़ा ज्यादा पानी
अधिकारियों का कहना है कि हरियाणा के यमुनानगर के हथनी कुंड बैराज से पिछले दिनों की तुलना में बीते दो दिनों से ज्यादा पानी छोड़ा जा रहा है. जिसका असर दिल्ली में देखने को मिल रहा है. पिछले दिनों 10 हजार क्यूसेक से कम पानी छोड़ा जा रहा था. लेकिन सोमवार सुबह नौ बजे 75 हजार क्यूसेक से ज्यादा पानी छोड़ा गया. जो 26 जुलाई के बाद सबसे अधिक था. उससे पहले सोमवार देर रात भी 75 हजार क्यूसेक से ज्यादा पानी छोड़ा गया.
ये भी पढ़ें: भारत-चीन के बीच हुई कोर कमांडर लेवल की मीटिंग, इन मुद्दों पर बनी सहमति, LAC पर होगी सैनिकों की वापसी
वहीं मंगलवार को प्रति घंटे 30 हजार से 55 हजार क्यूसेक तक पानी छोड़ा जा रहा है. बता दें कि पिछले महीने दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हुई भारी बारिश के बाद 13 जुलाई को दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर रिकार्ड 208.66 मीटर तक पहुंच गया था. जिससे राजधानी में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई थी.
HIGHLIGHTS
- दिल्ली में फिर बढ़ा यमुना का जलस्तर
- खतरे के निशान से ऊपर बह रही यमुना
- शाम 10 बजे 205.39 मीटर पहुंच यमुना का जलस्तर
Source : News Nation Bureau