logo-image

रक्षाबंधन के मौके पर CM केजरीवाल का महिलाओं को तोहफा, इस दिन से फ्री हो रही है DTC बस सेवाएं

स्वतंत्रता दिवस के साथ ही रक्षाबंधन का त्योहार भी मनाया जा रहा है. ऐसे में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने महिलाओं के लिए राखी तोहफे का ऐलान किया है. केजरीवाल ने महिलाओं के लिए डीटीसी बस सेवाएं फ्री करने की घोषणा की है.

Updated on: 15 Aug 2019, 12:34 PM

नई दिल्ली:

आज पूरा देश 73वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. हर कोई देशभक्ति के रंग में सराबोर नजर आ रहे हैं. वहीं इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से छठी बार तिरंगा फहराया. स्वतंत्रता दिवस के साथ ही रक्षाबंधन का त्योहार भी मनाया जा रहा है. ऐसे में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने महिलाओं के लिए राखी तोहफे का ऐलान किया है. केजरीवाल ने महिलाओं के लिए डीटीसी बस सेवाएं फ्री करने की घोषणा की है. 29 अक्टूबर से अब दिल्ली की महिलाएं फ्री बस यात्रा का लाभ उठा पाएंगी.

ये भी पढ़ें: लाल किला से पीएम मोदी बोले, जो काम 70 साल में नहीं हुआ वह 70 दिन में पूरा हुआ

सीएम अरविंद केजरीवाल ने, 'आज रक्षा बंधन  पर घोषणा करता हूं दिल्ली की सभी बसो में 29 अक्टूबर से महिलाओं का सफर फ्री होगा. मेट्रो से भी हम फ्री करने कि मांग कर रहे है. कुछ लोग फ्री करने का विरोध कर रहे है , मैं ये इसलिए कर पा रहा हूं क्योंकि मै ये पैसा चोरी करके घर नहीं ले जा रहा स्विस बैंक में नहीं डाल रहा इसलिए ये कर पा रहा हूं. बार बार विरोध करके कहते है आप महिलाओं के लिए जो फ्री सफर करने का जो फैसला है वो जेंडर इक्वालिटी के खिलाफ है क्या देश में जेंडर इक्वालिटी है?? दिल्ली में सिर्फ 11 प्रतिशत महिलाएं है यानी 90 फीसदी पुरुष काम करते है फिर कैसे बराबरी का अधिकार है?'

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर केजरीवाल ने कहा, 'हमारे देश को आजाद हुए 72 साल हो गए. अनेकों लोगो ने बड़े बड़े बलिदान करके देश को आजाद करवाया था. आज हम लोग इस आजादी के उत्सव को मनाने के लिए इकट्ठे हुए है. हम अपनी रोजमर्रा ज़िन्दगी में देश को भारत पाक मैच , स्वतंत्र दिवस गणतंत्र दिवस पर ही याद करते है.'

और पढ़ें: छत्तीसगढ़ में बनेगा नया जिला, स्वतंत्रता दिवस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दी कई बड़ी सौगातें

उन्होंने राज्य में अपनी सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा, ' हम अपनी रोजमर्रा ज़िन्दगी में देश को भारत पाक मैच , स्वतंत्र दिवस गणतंत्र दिवस पर ही याद करते है. हम स्कूलों में फिजिक्स केमेस्ट्री मैथ्स पढ़ते है लेकिन अब दिल्ली सरकार देश भक्ति का पाठ भी पड़ाएगी.

दिल्ली के सीएम ने कहा, 'पिछले 5 सालो में देश में शिक्षा की क्रांति हुई. हमने 3 बड़े काम की शिक्षा के क्षेत्र में इंफ्रा स्ट्रक्चर, बेहतर परीक्षा के नतीजे, टीचर्स - स्टूडेंट्स में आया आत्मविश्वास. अब हमे अपने करिकुलम को देखना है हमने हैप्पीनेस और एंटरपुनरशिप का कोर्स शुरू किया . अब हम हमारे स्कूलों में देशभक्ति का पाठ्यक्रम शुरू किया जाएगा. 2011 में सब अन्ना हज़ारे के साथ खड़े थे वहीं जज्बबा सब बच्चो में भरना है.'

इसके साथ ही मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'हमारे देश में 100 कमिया हो सकती है ,भुखमरी है लेकिन ये कमियां हम ही दूर करेंगे इसलिए ऐसे बच्चे तैयार करने  है जो कमियां निकालने की बजाए कमियों को ठीक करें.'