दिल्ली के एक फाइव स्टार होटल में सनसनीखेज सीसीटीवी फुटेज सामने आई है। इस होटल का सिक्योरिटी मैनेजर गेस्ट रिलेशन में काम करने वाली एक महिला की साड़ी का पल्लू खींचता दिखाई दे रहा है।
वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा है कि सिक्योरिटी मैनेजर महिला के साथ छेड़खानी कर रहा है। मामले में पीड़िता ने एफआईआर दर्ज करा दी है।
पीटीआई के मुताबिक, पीड़ित महिला ने बताया कि वो एरोसिटी के होटल प्राइड प्लाजा में पिछले 2 साल से गेस्ट रिलेशन सेक्शन में काम कर रही है। पिछले कई महीनों से होटल का सिक्योरिटी मैनेजर पवन दहिया उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव बना रहा था।
इसे भी पढ़ें: चॉर्लेट्सविल हिंसा और रेसिज्म पर बराक ओबामा के ट्वीट ने तोड़े सारे रेकॉर्ड
29 जुलाई को जब उसका बर्थडे था तो मैनेजर ने उसे अपने रूम में बुलाया और उसका पल्लू खींचने लगा।'
He pulled my saree, but I resisted. No strong action taken till now after the entire incident: Girl allegedly molested by security manager pic.twitter.com/BdXH5vYCpL
— ANI (@ANI) August 18, 2017
महिला ने बताया कि उसने होटल एडमिनिस्ट्रेशन से इस पूरे मामले की शिकायत भी की, लेकिन मैनेजर के खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। हालाकि होटल के पीआर अधिकारी राजा सिंह ने मामले की पुष्टी करते हुए बताया कि हमने आरोपी सिक्योरिटी मैनेजर को निलंबित कर दिया है।
Delhi: Security Manager of a 5-star hotel in Aerocity allegedly molested a woman staff on July 29, case registered. (CCTV) pic.twitter.com/xSayblDsp0
— ANI (@ANI) August 18, 2017
इसे भी पढ़ें: मुसीबत में घिरे नवाज शरीफ, जजों के अपमान के मामले में कोर्ट ने भेजा नोटिस
Source : News Nation Bureau