दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की नवनिर्वाचित टीम सम्मानित, गुरु तेग बहादुर के शहीदी दिवस को खास बनाने की तैयारी
पश्चिम बंगाल : चुनाव बाद हिंसा की सीबीआई जांच मामलों में पहली सजा
बीएमसी की घटना पर राजनीतिक एजेंडा पकाने की कोशिश कर रहा विपक्ष: जगन्नाथ प्रधान
आगामी घरेलू सत्र के लिए मुंबई सीनियर पुरुष टीम के मुख्य कोच बने रहेंगे ओमकार साल्वी
विपक्षी दलों ने चुनाव आयोग से की मुलाकात, बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण पर जताई आपत्ति
इमरान मसूद मूल रूप से कांग्रेसी नहीं, बल्कि सपाई हैं: उदयवीर सिंह
दिल्ली : थर्ड एशिया पैसिफिक चैम्पियनशिप में सात साल की वान्या शर्मा करेंगी भारत का प्रतिनिधित्व
महाराष्ट्र में थ्रस्ट सेक्टर और उच्च प्रौद्योगिकी में 1.35 लाख करोड़ के निवेश प्रस्तावों को मंजूरी
आंध्र प्रदेश : सीएम नायडू ने जगन मोहन रेड्डी पर अमानवीय राजनीति करने का आरोप लगाया

Delhi Weather Today: 25 may से सताने वाला है नौताप, आईएमडी का अलर्ट

Delhi Weather Today:हालांकि राहत की बात यह है कि मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में मौसम के बदलने के संकेत दिए हैं. दिल्ली-एनसीआर में 25 मई तक हल्की बारिश और धूल भरी आंधी की संभावना जताई गई है.

Delhi Weather Today:हालांकि राहत की बात यह है कि मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में मौसम के बदलने के संकेत दिए हैं. दिल्ली-एनसीआर में 25 मई तक हल्की बारिश और धूल भरी आंधी की संभावना जताई गई है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update

Delhi Weather Forecast: उत्तर और उत्तर-पश्चिम भारत में इन दिनों जबरदस्त गर्मी का प्रकोप जारी है. दिन में तेज धूप और रात में उमस के चलते लोगों का जीना मुश्किल हो गया है. अभी गर्मी का यह हाल है, जबकि 25 मई से नौतपा शुरू होने वाला है. नौतपा के दौरान आमतौर पर तापमान और बढ़ जाता है. पिछले साल दिल्ली के मुंगेशपुर में पारा 52.3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था.

Advertisment

हालांकि राहत की बात यह है कि मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में मौसम के बदलने के संकेत दिए हैं. दिल्ली-एनसीआर में 25 मई तक हल्की बारिश और धूल भरी आंधी की संभावना जताई गई है. इस दौरान 30 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. अच्छी खबर यह है कि अगले सात दिनों तक लू चलने की संभावना नहीं है.

उत्तर प्रदेश में भी मौसम के मिजाज में बदलाव देखा जा रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, 25 मई तक राज्य के कई हिस्सों में बारिश और तेज हवाएं चलने की उम्मीद है. इससे तापमान में गिरावट आने की संभावना है. हालांकि फिलहाल लखनऊ समेत प्रदेश के कई जिलों में भीषण गर्मी जारी है. 

बिहार में पछुआ गर्म हवाओं की जगह अब पूर्वा हवाओं का असर बढ़ने लगा है, जिससे मौसम में हल्का बदलाव देखने को मिल रहा है. सुपौल, अररिया, किशनगंज और पूर्वी चंपारण जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. वहीं पटना में उमस भरी गर्मी और हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है.

Delhi News weather delhi imd Weather alert delhi weather news Delhi IMD Rainfall Alert state news delhi IMD state News in Hindi delhi weather news hindi
      
Advertisment