Delhi Weather Forecast: उत्तर और उत्तर-पश्चिम भारत में इन दिनों जबरदस्त गर्मी का प्रकोप जारी है. दिन में तेज धूप और रात में उमस के चलते लोगों का जीना मुश्किल हो गया है. अभी गर्मी का यह हाल है, जबकि 25 मई से नौतपा शुरू होने वाला है. नौतपा के दौरान आमतौर पर तापमान और बढ़ जाता है. पिछले साल दिल्ली के मुंगेशपुर में पारा 52.3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था.
हालांकि राहत की बात यह है कि मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में मौसम के बदलने के संकेत दिए हैं. दिल्ली-एनसीआर में 25 मई तक हल्की बारिश और धूल भरी आंधी की संभावना जताई गई है. इस दौरान 30 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. अच्छी खबर यह है कि अगले सात दिनों तक लू चलने की संभावना नहीं है.
उत्तर प्रदेश में भी मौसम के मिजाज में बदलाव देखा जा रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, 25 मई तक राज्य के कई हिस्सों में बारिश और तेज हवाएं चलने की उम्मीद है. इससे तापमान में गिरावट आने की संभावना है. हालांकि फिलहाल लखनऊ समेत प्रदेश के कई जिलों में भीषण गर्मी जारी है.
बिहार में पछुआ गर्म हवाओं की जगह अब पूर्वा हवाओं का असर बढ़ने लगा है, जिससे मौसम में हल्का बदलाव देखने को मिल रहा है. सुपौल, अररिया, किशनगंज और पूर्वी चंपारण जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. वहीं पटना में उमस भरी गर्मी और हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है.