/newsnation/media/media_files/2025/11/23/weather-update-today-on-23-november-2025-11-23-07-18-51.jpg)
दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में शीतलहर की मार जारी है. शुक्रवार सुबह राजधानी में इस सीजन की सबसे ठंडी सुबह दर्ज की गई. न्यूनतम तापमान 3 डिग्री से नीचे लुढ़क गया. दिल्ली के लोग बीते कई दिनों से शीतलहर का सामना कर रहे हैं. इस कारण तापमान सामान्य से नीचे बना हुआ है. यहां पर ठंड के साथ गलन ने लोगों की कठिनाई बढ़ा दी है. दिल्ली में आज कोल्ड वेव का येलो अलर्ट जारी किया गया है.
दिल्ली में मौसम का हाल
मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार को दिल्ली में मौसम साफ रहने का अनुमान है. सुबह के वक्त घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही शीतलहर के हालात बने हुए हैं. हालांकि दिन चढ़ते ही कोहरा भी छटने वाला है. दोपहर में धूप खिल जाएगी. शाम के समय बादल छाने की संभावना है. आज दिल्ली में अधिकतम तापमान 22 डिग्री तक जाने की उम्मीद है. वहीं न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा.
दिल्ली के इलाकों में न्यूनतम तापमान
दिल्ली के इलाके में न्यूनतम तापमान सफदरजंग में 2.9 डिग्री तक रहा. पालम में 2.3 डिग्री रहा. आयानगर में 2.7 डिग्री, लोधी रोड में 3.4 डिग्री और रिज में 3.5 डिग्री रहा.
दिल्ली में बीते 24 घंटे में ऐसा रहेगा मौसम
दिल्ली में एक दिन पहले गुरुवार की सुबह से शीतलहर का असर दिखाई दिया. कई इलाकों में कोहरे की वजह से विजिबिलिटी पर असर दिखाई दिया. इस दौरान शहर में शीतलहर के हालात रहे. सर्द हवाओं के कारण सुबह कड़ाके की सर्दी से ठिठुरन काफी अधिक रही. वहीं न्यूनतम तापमान भी लुढ़कर 2.9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. हालांकि दिन में अच्छी धूप भी खिली रही. इससे ठंड से राहत महसूस हुई. मगर दिन ढलते ही फिर ठंड और सर्द हवाओं ने कंपकंपी का एहसास कराया.
दिल्ली में पालम सबसे ठंडा
मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में जनवरी 2023 के बाद अब तक का न्यूनतम तापमान 2.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इससे पहले 16 जनवरी 2023 को पारा 1.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा. पालम में गुरुवार को न्यूनतम तापमान 2.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पालम में 2010 के बाद का दर्ज सबसे न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. यहां पर ऐसा दूसरी बार हुआ है. इससे पहले सबसे कम तापमान 7 जनवरी 2013 को न्यूनतम तापमान 2.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया था.
ये भी पढ़ें:Operation Sindoor: Lashkar कमांडर अब्दुल रहूफ ने माना, मुरिदके के कैंप पर भारत ने किया था बड़ा अटैक
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us